जब मंगल एकादश भाव में हो

            

जब मंगल एकादश भाव में हो

45VIEWS

मंगल एकादश भाव अर्थात् लाभ भाव में स्थित हो तो धन लाभ कराता है अतः मूंगा धारण इस लाभ में वृद्धि करेगा। परन्तु सन्तान पक्ष एवं खुद की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। अतः मूंगा सोच समझ कर धारण करें।

1.मेष लग्न – मंगल लग्नेश-अष्टमेश होकर एकादश भाव में कुम्भ राशि में स्थित होगा। मूंगा धन लाभ में वृद्धि करेगा । मकान जायदाद बने

2.वृष लग्न – इस कुण्डली में मंगल द्वादशेश-सप्तमेश होकर एकादश भाव में मीन राशि में स्थित होगा। मूंगा धारण करना लाभकारी होगा। अविवाहितों को पत्नी नौकरी करने वाली मिले।

3.मिथुन लग्न – मंगल षष्ठेश लाभेश होकर एकादश भाव में अपनी राशि मेष में स्थित होगा। मूंगा धारण करने से धन लाभ वृद्धि होगी। मित्रों से सहयोग मिले।

4.कर्क लग्न – मंगल दशमेश-पंचमेश होकर लाभ भाव में वृष में स्थित होगा। अतः मूंगा धारण करने से सन्तान पक्ष तथा कारोबार मंे लाभ दिलाएगा।

5.सिंह लग्न – मंगल चतुर्थेश-नवमेश होकर एकादश भाव में मिथुन राशि में होगा।मूंगा धारण करने से धन सम्पत्ति जायदाद में वृद्धि करेगा।

6.कन्या लग्न – मंगल तृतीयेश-अष्टमेश होकर एकादश भाव में कर्क राशि में स्थित होगा। परन्तु यह अपनी नीच राशि में होगा अतः मूंगा धारण करने से हर तरफ से हानि होगी। स्वास्थ्य भी खराब होगा और एक्सीडैंट का भय भी रहेगा।

7. तुला लग्न – मंगल द्वितीयेश-सप्तमेश होकर एकादश भाव में सिंह राशि में स्थित होगा,जो लाभकारी होगा। अतः मूंगा धारण करने से धन लाभ में वृद्धि करेगा। मित्रों से सहयोग मिलेगा। अविवाहितों को पत्नी नौकरी करने वाली मिले।

8.वृश्चिक लग्न – मंगल लग्नेश-षष्ठेश होकर एकादश भाव में कन्या राशि में स्थित होगा। मूंगा धारण करने से धन लाभ में वृद्धि होगी।शत्रुओं से भी लाभ होगा।

9.धनु लग्न – मंगल पंचमेश-द्वादशेश होकर एकादश भाव में तुला राशि में स्थित होगा। सन्तान पक्ष की ओर लाभ रहेगा। मंूगा धारण किया जा सकता है।

10.मकर चतुर्थेश- मंगल चतुर्थेश-लाभेश होकर एकादश भाव में अपनी राशि वृश्चिक में स्थित होगा। मूंगा धारण करने से धन सम्पत्ति में वृद्धि होगी।
11.कुम्भ लग्न – मंगल तृतीयेश-दशमेश होकर एकादश भाव में धनु राशि में स्थित होगा।मूंगा धारण करने से जातक अपने परिश्रम से अपने कारोबार/नौकरी में उन्नति प्राप्त करेगा तथा धन लाभ में वृद्धि होगी।

12.मीन लग्न- मंगल द्वितीयेश-भाग्येश होकर एकादश भाव में अपनी उच्च राशि मकर में होगा। मूंगा धारण करना धन,सम्पत्ति,आमदनी में वृद्धि करेगा।                                                                      ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय                      9425203501

( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ                    07714070168)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

रविवार का पंचांग, Raviwar Ka Panchag, 26 जनवरी का पंचांग 2025 का पंचांग,

रविवार का पंचांग, Raviwar Ka Panchag, 26 जनवरी का पंचांग 2025 का पंचांग, सोमवार का पंचांग शनिवार का पंचांग रविवार का पंचांग , Raviwar Ka Pan...