Saphala Ekadashi 2021: कल है साल की अंतिम एकादशी, करें ये उपाय भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न

 Saphala Ekadashi 2021: कल है साल की अंतिम एकादशी, करें ये उपाय भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न



Saphala Ekadashi 2021: सफला एकादशी अपने नाम के अनुरूप सभी जगह सफलता दिलाने वाली और मनोकामना पूर्ण  करने वाली मानी जाती है। इस वर्ष साल कि अंतिम एकादशी के रूप में यह एकादशी 30 दिसंबर को मनाई जाएगी।

विस्तार

कल साल 2021 की अंतिम एकादशी है। पद्म पुराण के अनुसार पौष मास की कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। सफला एकदशी 24  एकादशियों में से प्रथम एकादशी मानी जाती है।  एकादशी का व्रत श्री विष्णु का ध्यान करने वालों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। सफला एकादशी अपने नाम के अनुरूप सभी जगह सफलता दिलाने वाली और मनोकामना पूर्ण  करने वाली मानी जाती है। इस वर्ष साल कि अंतिम एकादशी के रूप में यह एकादशी 30 दिसंबर को मनाई जाएगी। सफल एकदशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आप अगर नीचे दिए गए उपायों को करेंगे तो आपको अवश्य ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं क्या है सफल एकदशी के उपाय - 

शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि आरंभ- 29 दिसंबर,  2021 बुधवार, दोपहर 04:12 मिनट से

एकादशी तिथि समाप्त- 30 दिसंबर 2021 गुरुवार, दोपहर 01: 40 मिनट तक

सफला एकादशी व्रत का पारण मुहूर्त- 31 दिसंबर 2021, शुक्रवार   प्रात: 07:14 मिनट से प्रात: 09:18 मिनट तक 


सफला एकादशी उपाय 

सफला एकादशी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को सामर्थ्य और आर्थिक स्थिति के अनुरूप दान अवश्य देने से भगवान प्रसन्न होते हैं। 

कहते हैं कि इस दिन घर या घर की छत पर पीला ध्वज जरूर लगाएं. ऐसा करने से घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है.

सफला एकदशी के दिन घर की छत पर पीला ध्वज लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है। 

सफला एकादशी के दिन तुलसी का पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है। भगवान विष्णु को तुलसी प्रिय है इसलिए मान्यता है कि जो भी एकदशी के दिन तुलसी का पौधा लगेगा उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी। 

यदि संभव हो तो सफला एकादशी के दिन घर की उत्तर दिशा में गेंदे का फूल लगाना भी शुभ माना जाता है।  

सफला एकादशी के दिन खीर बनाएं और उसमें तुलसी दल डाल दें, इसके उपरांत भोग स्वरूप ये ककहीर भगवान विष्णु को अर्पित करें। भगवान विष्णु इससे प्रसन्न होंगे। 

सफला एकादशी के दिन जरूरतमंदों को दान दें। दान स्वरूप पीले रंग के वस्त्र या पीले रंग की कोई भी अन्य वस्तु भेंट करें। 

यदि सफला एकदशी का आपने व्रत रखा है तो इस दिन आपको पीले रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए। इसके उपरांत भगवान विष्णु को पूजा के दौरान पीले रंग के पुष्प, फल अर्पित करें। और धूप-दीप आदि से पूजा करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामना को पूरी करते हैं। 

आचार्य मुक्ति नारायण जी के अनुसार प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की आराधना, पंचामृत / दूध / जल से अभिषेक करने से संकट दूर होते है, समस्त सुख प्राप्त होते है ।
अपनी किसी भी जिज्ञासा ,
समस्या के समाधान ,श्रेष्ठ लाभ के यहाँ पर रजिस्टैशन करें ,हमसे जुड़ें हमारा ज्योतिष परामर्श निश्चय ही आपके
जीवन में सुखद परिवर्तन लेकर आयेगा ॥
आचार्य मुक्ति नारायण पांडेय
अध्यात्म ज्योतिष परामर्श कैद्र रायपुर छ्तीसगढ़
मोवोइल्स नंबर :9425203501+7000121183+07714070168




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

मंगलवार का पंचांग, Mangalwar Ka Panchang, 26 नवम्बर 2024 का पंचांग,

मंगलवार का पंचांग, Mangalwar Ka Panchang, 26 नवम्बर 2024 का पंचांग, आप सभी को उत्पन्ना एकादशी की हार्दिक शुभकामनायें सोमवार का पंचांग बुधवार...