Ekadashi ke bhagy chamkane ke upay, एकादशी के भाग्य चमकाने के उपाय,

Ekadashi ke bhagy chamkane ke upay, एकादशी के भाग्य चमकाने के उपाय


Ekadashi ke bhagy chamkane ke upay, एकादशी के भाग्य चमकाने के उपाय,

एकादशी के दिन भगवान श्री हरि की विधिपूर्वक आराधना करने से इसका फल तीर्थ, जप और दान आदि के पुण्य से भी बहुत अधिक होता है । Ekadashi ke bhagy chamkane ke upay, एकादशी के भाग्य चमकाने के उपाय करने भगवान विष्णु की आराधना करने, कुछ सात्विक उपायों को करने से निश्चय ही भाग्य चमकने लगता है।

जानिए एकादशी के भाग्य चमकाने के उपाय, Ekadashi ke bhagy chamkane ke upay, एकादशी के उपाय, Ekadashi ke upay,

एकादशी के उपाय, Ekadashi ke upay,

* एकादशी के दिन गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ अवश्य ही करना चाहिए।

* एकादशी Ekadashi के माहात्म्य के बारे में ब्रह्माजी ने देवर्षि नारद से कहा कि हे पुत्र ! जिस वस्तु का तीनो लोको में भी मिलना कठिन है, वह वस्तु भी ‘एकादशी के व्रत’ से अवश्य ही मिल जाती है । जो मनुष्य एकादशी के दिन श्रद्धापूर्वक थोड़ा भी पुण्य करते हैं, उनका वह पुण्य कई जन्मो के लिए संचित हो जाता है । उनके पितृगण को विष्णुलोक में स्थान मिलता हैं ।

* जो मनुष्य एकादशी Ekadashi व्रत को करता है, वह धनवान, प्रतापी, तेजवान,अपनी इन्द्रियों को जीतनेवाला होता है,तथा भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय होता है ।

एकादशी के दिन दरिद्रता के नाश के लिए रात्रि के समय पीली सरसों के दाने अपने सिर से वारकर भगवान विष्णु जी के समीप कर्पूर से जला दें। इस उपाय को करने से धन आगमन होने लगता है

* भग्यौदय एवं पारिवारिक सुखो के हेतु एकादशी के दिन केले के पेड़ पर भीगी चने की दाल, गुड़ मिश्रित जल चढ़ाकर उसका पूजन करके उसकी 7 परिक्रमा लगाएं।

* पीपल में भगवान विष्णु का ही वास माना गया है। यदि आप कर्ज से परेशान है तो एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर मीठा जल चढ़ाएं और शाम के समय दीपक लगाएं। इस उपाय से शीघ्र ही कर्ज मुक्ति के योग प्रबल होते है , कार्यों में सफलता मिलती है , धन टिकता है ।

* एकादशी Ekadashi के दिन तुलसी की माला से “ॐ नमो भगवते वासुदेवाये” मन्त्र का जाप करने से भगवान श्री हरि की कृपा मिलती है, सुख समृद्दि, मान सम्मान की प्राप्ति होती है, सभी मनोकामनाएं अवश्य ही पूर्ण होती है।

* एकादशी ( ekadashi ) के दिन भगवान श्री विष्णु के मंदिर में एक नारियल व थोड़े बादाम चढ़ाएं। इस उपाय से जीवन में आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है कार्यों में समस्त बाधाएं भी दूर हो जाती है ।

* एकादशी के दिन प्रांत: भगवान विष्णु की पूजा करते समय कुछ पैसे विष्णु भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने रख दें। फिर पूजन करने के बाद यह पैसे अपने पर्स में रख लें। अब हर एकादशी को पूजन के समय यह सिक्के भी पर्स से निकाल कर पूजा में रखा करें और पूजन के बाद फिर से अपनी जेब में रख लें । इस उपाय को करने से कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहती है।

* एकादशी के दिन सांय के समय तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक जलाकर और ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें । इस उपाय से घर के सदस्यों के मध्य प्रेम, सुख-शांति बनी रहती है उस परिवार पर किसी भी प्रकार का कोई संकट नहीं आता है।

* एकादशी के दिन रात्रि में भगवान विष्णु के सामने नौ बत्तियों का दीपक जलाएं और एक दीपक ऐसा जलाएं जो रात भर जलता रहे। इससे माँ लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है। उस जातक को जीवन में सभी सुख और ऐश्वर्य प्राप्त होते है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

मंगलवार का पंचांग, Mangalwar Ka Panchang, 24 सितम्बर 2024 का पंचांग,

मंगलवार का पंचांग, Mangalwar Ka Panchang, 24 सितम्बर 2024 का पंचांग, सोमवार का पंचांग बुधवार का पंचांग मंगलवार का पंचांग, Mangalwar Ka Panch...