आचार्य मुक्ति नारायण पांडेय जीमहामृत्युंजय जाप

आचार्य मुक्ति नारायण पांडेय जी

    महामृत्युंजय जाप

    धार्मिक ग्रथों में भगवान शिव के कई स्वरूपों का वर्णन किया गया है. इसमें से भगवान शिव का एक स्वरूप महामृत्युंजय स्वरूप भी है. इस स्वरूप में भगवान शिव हाथों में अमृत लेकर अपने भक्तों की रक्षा करते हैं. ऐसे में महामृत्युंजय मंत्र के जाप से व्यक्ति को लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है.

    भगवान शिव की आराधना करने से जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है और इनके मंत्रों का जाप करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. धार्मिक ग्रथों में भगवान शिव के कई स्वरूपों का वर्णन किया गया है. इसमें से भगवान शिव का एक स्वरूप महामृत्युंजय स्वरूप भी है. इस स्वरूप में भगवान शिव हाथों में अमृत लेकर अपने भक्तों की रक्षा करते हैं. ऐसे में महामृत्युंजय मंत्र के जाप से व्यक्ति को लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है. आइए जानते हैं पंडित अशोक व्यास जी से कि क्या है महामृत्युंजय मंत्र की महिमा और इसका जाप करते समय किन सावधानियों का पालन करना चाहिए.

    कितनी तरह के होते हैं महामृत्युंजय मंत्र

    पंडित मुक्ति नारायण पाण्डेय बताते हैं कि अलग-अलग तरीके के महामृत्युंजय मंत्र होते हैं. इनका नियमित रूप से जाप करने से व्यक्ति को कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं. 'हौं' एक अक्षर का महामृत्युंजय मंत्र है जिसे एकाक्षरी महामृत्युंजय मंत्र कहते हैं. नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है. प्रात: काल उठकर अपने बिस्तर पर बैठकर भगवान शिव का ध्यान करें और 'हौं' महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. रोजाना ऐसा करने से आपकी आयु लंबी होगी और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

    'ऊं जूं स:' मंत्र को तीन अक्षर का महामृत्युंजय मंत्र यानी त्रयक्षरी महामृत्युंजय मंत्र कहते हैं. रात को सोने से पहले इस मंत्र का 27 बार जाप करने से आपको नियमित रूप से कोई भी बीमारी परेशान नहीं करेगी. 'ऊं हौं जूं स:' मंत्र चार अक्षरों का महामृत्युंजय मंत्र यानी चतुराक्षरी महामृत्युंजय मंत्र होता है.

    इसका नियमित रूप से जाप करने से शल्य चिकित्सा, दुर्घटना का खतरा कम हो जाता है.

    प्रात:काल भगवान शिव को जल अर्पित कर इस मंत्र की 3 माला का जाप करें.

    इसके अलावा, 'ऊं जूं स: माम पालय पालय' दस अक्षरों वाला महामृत्युंजय मंत्र यानी दशाक्षरी महामृत्युंजय मंत्र है. इसे अमृत मृत्युंजय मंत्र कहा जाता है. जिस व्यक्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें, उस व्यक्ति का नाम इस मंत्र में जरूर प्रयोग करें. तांबे के लोटे में जल भरकर इसके सामने इस मंत्र का जाप करें. इस जल को उस व्यक्ति को पिलाएं जिसे आयु या स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो.

    महामृत्युंजय मंत्र जिसे मृत संजीवनी मंत्र भी कहते हैं. ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ। शास्त्रों के अनुसार, इस मंत्र का जाप करने से मरते हुए व्यक्ति को भी जीवन दान मिल सकता है. जब रोग असाध्य हो जाए और कोई आशा न बचे तब इस मंत्र का कम से कम 64 हजार या सवा लाख बार जाप करावाना चाहिए. इस मंत्र के जाप करते समय संपूर्ण अनुष्ठान में भाग लें. अगर किसी और के लिए इस मंत्र का जाप करवा रहे हैं तो रोज पूजा के बाद पूजा के फूल व्यक्ति के सिरहाने रखें. ऐसा करने से निश्चित रूप से लाभ की प्राप्ति होगी.

    महामृत्युंजय जाप विधि विधान से करवाने के लिए आचार्य मुक्ति नारायण पांडेय जी ( 9425203501) से संपर्क कर सकते है।

    मिलने का समय दोपहर 12:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक


    • best panditji ujjainमकान नंबर - 32/1184, कृष्णा मंदिर के पास, श्याम नगर, रायपुर

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Comment form message

    Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

    बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang, 23 अप्रैल 2025 का पंचांग,

    बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang, 23 अप्रैल 2025 का पंचांग, मंगलवार का पंचांग गुरुवार का पंचांग बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang, ...