तिल विचार | Til Vichar | Til Hona

 तिल विचार | Til Vichar | Til Hona


शरीर पर तिल होने का फल

मित्रों हमारे शरीर पर कई प्रकार के जन्म से अथवा जीवन काल के दौरान निकले हुए निशान पाए जाते हैं। जिन्हे हम तिल या मस्सा के नाम से जानते हैं। शास्त्रों के अनुसार शरीर पर पाए गए यह निशान हमारे भविष्य और चरित्र के बारे में बहुत कुछ दर्शाते हैं। तिल तथा मस्से का होना दोनों का एक ही प्रभाव होता है। तिल से हमारे शारीरिक, आर्थिक एवं चरित्र के बारे में भी काफी कुछ मालूम पड़ता है । आइये हम यहाँ पर आपको शरीर के विभिन्न हिस्सों पर तिल के प्रभाव के बारे में बताते है …..


शरीर पर तिल होने का फल

माथे पर –  बलवान हो ।

माथे के दाहिनी ओर –  धन हमेशा बढ़ता रहेगा।

माथे के बायीं ओर  जीवन में संकटों की अधिकता रह सकती है ।

ठुड्डी पर –  स्त्री से प्रेम न रहे, स्त्री से मनमुटाव रहे ।

दोनों भौहों पर –  अधिकांश समय यात्रा में बितेगा ।

दाहिनी आंख –  पराई स्त्री से प्रेम होना ,अच्छे प्रेम संबंध होना ।

बायीं आंख पर –  स्त्री से कलह होना ,घोर चिंता और दुख मिल सकता है ।

दाहिनी गाल पर –  धनवान, किन्तु घमंडी होए ।

बायीं गाल पर –  खर्च बढता रहे।

होंठ पर –  विषय-वासना में रमा रहे, कामुक हो।

होंठ के नीचे –  निर्धनता हो सकती है।

बाएँ कान के सामने की –  व्यक्ति रहस्यमयी होता है, ऐसे व्यक्ति का विवाह अधिक उम्र होने के पश्चात् होए।

बाएँ कान के पीछे –  व्यक्ति के ग़लत कार्यो के प्रति झुकाव हो।

दाँए कान के सामने –  व्यक्ति बहुत कम आयु में ही धनवान हो व्यक्ति का जीवन साथी सुंदर होए ।

दाँए कान के पीछे –  कान में किसी भी प्रकार के रोग होने की सम्भावना होए ।

गर्दन पर –  ऐशों आराम मिले ।

आचार्य मुक्ति नारायण जी के अनुसार प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की आराधना, पंचामृत / दूध / जल से अभिषेक करने से संकट दूर होते है, समस्त सुख प्राप्त होते है ।
अपनी किसी भी जिज्ञासा ,
समस्या के समाधान ,श्रेष्ठ लाभ के यहाँ पर रजिस्टैशन करें ,हमसे जुड़ें हमारा ज्योतिष परामर्श निश्चय ही आपके
जीवन में सुखद परिवर्तन लेकर आयेगा ॥
आचार्य मुक्ति नारायण पांडेय
अध्यात्म ज्योतिष परामर्श कैद्र रायपुर छ्तीसगढ़
मोवोइल्स नंबर :9425203501+7000121183+07714070168


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang, 5 नवम्बर 2025 का पंचांग,

बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang, 5 नवम्बर 2025 का पंचांग, आप सभी भक्तो को कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें मंगलवार...