इन घरों में मां लक्ष्मी की जगह अपना डेरा डालती है गरीबी और दरिद्रता की देवी अलक्ष्मी

                  इन घरों में मां लक्ष्मी की जगह अपना डेरा डालती है गरीबी और दरिद्रता की देवी अलक्ष्मी


                  जिस घर में मां लक्ष्मी का निवास होता है वहां कभी भी किसी चीज की कमी कभी नहीं होती।

कौन ऐसा व्यक्ति होगा जो अपने घर में मां लक्ष्मी का आगमन नहीं चाहता होगा। जिस घर में मां लक्ष्मी का निवास होता है वहां कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती। जहां देवी लक्ष्मी धन, सुख और संपदा की देवी हैं और उनकी पूजा-अर्जना करने से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है, दूसरी तरफ गरीबी, बीमारी और दरिद्रता की भी देवी हैं जिनका नाम अलक्ष्मी है। देवी अलक्ष्मी माता लक्ष्मी की बड़ी बहन है। कुछ कारणों से घर पर देवी लक्ष्मी की जगह उनकी बड़ी बहन और दरिद्रता की देवी अलक्ष्मी अपना निवास स्थान बना लेती हैं।


- देवी अलक्ष्मी उन ही घरों में जाती हैं जहां गंदगी रहती है।

- जिन घरों में हमेशा लोग लड़ाई- झगड़े करते हैं वहां पर दरिद्रता की देवी मां लक्ष्मी अपना डेरा जमा लेती हैं। इस कारण से इन घर में हमेशा आर्थिक परेशानियां रहती है।


- जो लोग गंदे कपड़े पहनते हैं और जीवों को परेशान करते हैं उन घरों पर अलक्ष्मी निवास करती हैं।

-  देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने के बावजूद जिन लोगों को हमेशा पैसों की हानि होती रहती है, ऐसे लोगों पर देवी अलक्ष्मी का प्रभाव होता है। 


कैसे पाएं देवी लक्ष्मी की कृपा

- कभी भी देवी लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति या फोटो को नहीं रखनी चाहिए जिसमें वह उल्लू पर बैठी हों।

- देवी लक्ष्मी की खड़ी हुई मूर्ति रखने से बचना चाहिए।

- कमल के फूल पर बैठी देवी लक्ष्मी की मूर्ति और तस्वीर शुभ मानी जाती जाती है। घर और दुकान पर ऐसी मूर्ति रखना धन लाभ के लिए शुभ फलदायी होती है।

नोट: इस लेख में दी गई जानकारी लोक परंपराओं और मान्यताओं पर आधारित है। 

आचार्य मुक्ति नारायण जी के अनुसार प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की आराधना, पंचामृत / दूध / जल से अभिषेक करने से संकट दूर होते है, समस्त सुख प्राप्त होते है ।
अपनी किसी भी जिज्ञासा ,
समस्या के समाधान ,श्रेष्ठ लाभ के यहाँ पर रजिस्टैशन करें ,हमसे जुड़ें हमारा ज्योतिष परामर्श निश्चय ही आपके
जीवन में सुखद परिवर्तन लेकर आयेगा ॥
आचार्य मुक्ति नारायण पांडेय
अध्यात्म ज्योतिष परामर्श कैद्र रायपुर छ्तीसगढ़
मोवोइल्स नंबर :9425203501+7000121183+07714070168






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

सोमवार का पंचांग, Somwar Ka Panchang, 7 अक्टूबर 2024 का पंचांग

सोमवार का पंचांग, Somwar Ka Panchang, 7 अक्टूबर 2024 का पंचांग नवरात्री के चौथे / पाँचवें दिन की हार्दिक शुभकामनायें , जय माँ कुष्मांडा, जय ...