Gold Price Today: सोने की कीमत में फिर गिरावट से ग्राहक खुश, अब 28511 रुपये में मिल रहा है 10, यहां जानें- 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

Gold Price Today: सोने की कीमत में फिर गिरावट से ग्राहक खुश, अब 28511 रुपये में मिल रहा है 10, यहां जानें- 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव






नई दिल्ली: अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (20 December) को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज सोना 54 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 48737 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी दिवस शुक्रवार को सोना 48791 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमत में भी नरमी देखी जा रही है। आज चांदी 568 रुपये प्रति किलो गिरावट के साथ 61243 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुला। शुक्रवार को चांदी 61811 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। 

 

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सोना 9 रुपये की गिरावट के साथ 48585 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है, जबकि चांदी 535 रुपये की गिरावट के साथ 61602 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।  


ऑलटाइम हाई से सोना 7463 और चांदी 18737 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस तरह आज सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 7463 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18737 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 48737 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 48542 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44643 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36553 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28511 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 1.39 डॉलर की तेजी के साथ 1801.90 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 22.33 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।



सोने की ऐसे करें पहचान

आईएसओ (ISO) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है। 

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें गोल्ड

आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang, 15 जनवरी 2025 का पंचांग,

बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang, 15 जनवरी 2025 का पंचांग, मंगलवार का पंचांग गुरुवार का पंचांग बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang, 1...