आचार्य मुक्तिनारायण पांडे जी भारत के जाने-माने ज्योतिषाचार्यों में से एक हैं।

आचार्य मुक्तिनारायण पांडे जी भारत के जाने-माने ज्योतिषाचार्यों में से एक हैं। आचार्य जी वैदिक ज्योतिष के विशेषज्ञ माने जाते हैं। वो कुंडली निर्माण, कुंडली विश्लेषण, कुंडली मिलान, मांगलिक दोष निवारण, वास्तु दोष निवारण, कालसर्प योग का निवारण आदि इन सभी कार्यों का विशेष ज्ञान रखते हैं।


उनके अनुभव और ज्ञान का अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि आचार्य मुक्तिनारायण पांडे जी का जन्म ऐसे परिवार में हुआ जहां उनके पिता, उनके दादा सभी ज्योतिष से जुड़े हुए थे।
आचार्य जी बहुत कम उम्र से ही ज्योतिष का पाठ पढ़ना शुरु कर दिया था। उन्होंने ज्योतिष में आचार्य किया और अब पिछले करीब 25 वर्षों से अपने अध्यात्म ज्योतिष परामर्श केंद्र के माध्यम से हजारों लोगों का मार्गदर्शन करते आ रहे हैं।
अगर आपके बनते हुए कार्यो मे रुकावट आ रही है, बहुत परिश्रम करने के बाद भी सफ़लता नहीं मिल रही है, पढ़ाई मे रुकावटें आ रही हैं या फिर व्यापार मे नुकसान हो रहा है, शादी विवाह मे कोई रुकावट आ रही है, विदेश जाने के योग नहीं बन रहे हैं, घर में सुख शांति नहीं हैं, पति पत्नी के रिश्ते मे अनबन हो रही है आदि किसी भी प्रकार कि समस्या है तो आप आचार्य मुक्तिनारायण पांडे जी से संपर्क कर सकते हैं।
आचार्य जी के बताये गये उपायों को अपना कर इन सभी समस्याओं से निश्चित रुप से मुक्ति पा सकते हैं। आचार्य जी का मुख्य उद्देश्य होता है कि जो लोग भी उनके पास आते हैं उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो।
यही वजह है कि जो लोग भी उनके पास आते हैं वो उनकी समस्याओं को काफी गंभीरता से सुनते हैं और उसके बाद उनके कुंडली का गहन अध्ययन करने के बाद ही उन्हें कोई उपाय या समाधान बताते हैं।
आचार्य जी की सबसे खास बात ये है कि वो जीवन की परेशानियों में उलझे लोगों को इटरनेट या फोन के माध्यम से भी सहायता करते हैं। इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और समय-समय पर अपने लेखों के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते रहते हैं। जुड़े हुए और जुड़ने वाले सभी सदस्य निवेदन पर ध्यान दें ?"Adhytma Jyotish Paramarsh Kendra in Shyam Nagar, Raipur-chhattisgarh
आचार्य जी की सबसे खास बात ये है कि वो जीवन की परेशानियों में उलझे लोगों को इटरनेट या फोन के माध्यम से भी सहायता करते हैं। इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और समय-समय पर अपने लेखों के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते रहते हैं। जुड़े हुए और जुड़ने वाले सभी सदस्य निवेदन पर ध्यान दें ?"Adhytma Jyotish Paramarsh Kendra in Shyam Nagar, Raipur-chhattisgarh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

रविवार का पंचांग, Raviwar Ka Panchag, 13 अक्टूबर 2024 का पंचांग,

रविवार का पंचांग, Raviwar Ka Panchag, 13 अक्टूबर 2024 का पंचांग, आप सभी को अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी, पापकुंशा एकादशी की हार्दिक शु...