पूजा में विशेष फल की प्राप्ति के लिए कई प्रकार के यंत्रों का प्रयोग किया जाता है।

पूजा में विशेष फल की प्राप्ति के लिए कई प्रकार के यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। 

जैसे धन प्राप्ति की कामना के लिए कुबेर यंत्र और लक्ष्मी यंत्र की पूजा की जाती है। 

इसी तरह से हर ग्रह शांति की पुजा में यंत्रो की जाती है,।

 लेकिन इनके अलावा भी विशेष मंत्रो, चिन्ह और आकृतियों का प्रयोग करके कई प्रकार के यंत्र बनाए जाते हैं। 

ये यंत्र बहुत शक्तिशाली माने जाते हैं। इनकी विधिवत् पूजा से शीघ्र लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 

हर व्यक्ति के लिए एक ही यंत्र का प्रयोग नहीं किया जा सकता है। 

इनका प्रयोग करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है, अन्यथा लाभ के स्थान पर आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

यंत्रों द्वारा धन की प्राप्ति।

यंत्र भी बहुत प्रकार के होते हैं और यह तो सभी को ही पता होता है ।

कि आपने देखा भी होगा की बहुत लोग जो होते हैं यंत्र को सिद्ध करके लगा देते हैं ।

और कोई तो  यंत्र को ऐसे ही लगा देते हैं लेकिन यंत्र का सिद्ध करके लगाना सबसे ज्यादा असर दिखता है।

क्योंकि कभी-कभी गलत तरीके से कोई भी यंत्र हमें फायदे के बजाय नुकसान दे सकता है।

 अगर आपने यही यंत्र को अच्छे शुभ मुहूर्त पर पूजा पाठ करके विधि विधान से लगाना उसका बहुत अच्छा फायदा होता है ।

क्योंकि यह यंत्र हमें पांच तत्वों से जोड़ते हैं और इसका जबरदस्त फायदा मिलता है।

 यंत्र को अपने अगर शुभ मुहूर्त पर निर्माण करवा लिया और पूर्ण शुद्धता से कर तो इसका फायदा आपको बहुत अच्छा होता है 

यंत्रों का निर्माण जब भी आपको करवाना होता है तो आपको यह समय बहुत अच्छा होता है ।

जैसे नवरात्रि ,दीपावली, ग्रहण काल, दशहरा ,एवं होली ,पर ऐसे समय पर अगर आप किसी भी प्रकार का अपने लिए यंत्र का निर्माण करते हैं यंत्र को सिद्ध करवाते हैं ।

तो आपको इसका बहुत अच्छा फायदा मिलता है क्योंकि इन्हीं दिनों में यंत्र का निर्माण पूर्णता से प्राण प्रतिष्ठित होकर शीघ्र ही जागृत हो जाते हैं।

यंत्र का प्रयोग करने से जिस तरह अतिशीघ्र फल की प्राप्ति होती है उसी तरह से हानि भी बहुत तेजी से होती है। 

यंत्र के निर्माण और प्रयोग दोनों में ही सावधानी रखने की आवश्यकता होती है। 

सही तरह से बनाया और सही प्रकार से प्रयोग किया गया यंत्र जहां ग्रहों की ऊर्जा को आपके अनुकूल बनाकर आपको लाभांवित करता है 

वहीं यंत्र के निर्माण या प्रयोग में यदि गलती हो जाए तो आपको इनके दुष्परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं

वास्तु का हमारे जीवन के हर पहलु पर असर होता है। 

फिर भी  सही वास्तु न होने से  घर परिवार में संतुलन कभी कभी गड़बड़ा जाता है, जिसको ठीक करने के लिए वास्तु यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है। 

दरअसल, वास्तु यंत्र  नकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश करने से रोकता है। यह घर के चारों ओर एक सुरक्षा कवच बनाता है। 

इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आताी है। यह आसपास की नकारात्मक शक्तियों से लड़ता है तथा परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बनाए रखने में मदद करता है।

वास्तु यंत्र   बिना किसी बुरे प्रभाव वाला एक उपकरण है और इसे घरों, ऑफिस, कारखानों या अपनी पसंद की किसी भी जगह पर रखा जा सकता है। 

नोट ----- नवरात्रि से मेरे यहां कुछ खास यंत्रों का अनुष्ठान शुरू किया जाता है जो हर साल होता है।

ओर भाग्यशाली लोग, भाग्यशाली परिवार अपने ऐश्वर्या, सुख मान सम्मान और अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए इन दिनों में वास्तु यंत्रों, लक्ष्मी यंत्रों, कुबेर यंत्र,  का श्रेष्ठ आचार्यों द्वारा पूरे विधि विधान से निर्माण करवाते हैं। 
.
जो पूरा वर्ष उस परिवार को शक्ति प्रदान करते हैं। 
.
व्यापारी अपने व्यापार स्थल के लिए, फैक्ट्री के लिए एक खास तरह के वास्तु यंत्रों तथा व्यापार  के लिए लाल डायरी का निर्माण करवाते हैं। 
.
इस डायरी में एक बार उधार का पैसा लिख दो, पैसा देने वाले की जान पैसा देकर ही छूटेगी वह कमिटेड रहेगा। 
इसका हर पन्ना अभिमंत्रित होता है.... 
.
जहां पर ग्राहक सामान खरीदने आते हैं। 
उस स्थल पर एक खास तरह के आकर्षण यंत्रों को लगाया जाता है। जहां ग्राहक आता अपनी मर्जी से है पर दुकानदार उसको सामान बेचकर ही जाने देता है। 

यह सब संभव है और इसके जानकार लोग जिनको इनका फायदा मिलता है वह साल दर साल यह करवाते हैं और अपना व्यापार वृद्धि करते हैं। 
.
इनका बहुत जबरदस्त महत्व है यह पूरा साल शक्ति प्रदान करते हैं। व्यापार वृद्धि और जीवन में प्रफुलता बनाए रखते हैं। 
.
इसीलिए इन दिनों का इतना महत्व है। और इन दिनों 
कराए गए अनुष्ठान बहुत सफल माने जाते हैं।

ध्यान करें और अपने विचारों को संभाले, जय माता दी

इसके अलावा सभी पाठक कृपया अपने प्रशन एवं समस्या का समाधान  नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर ही पाएं फेसबुक पर सभी कमेंट का जवाब देना बहुत मुश्किल हो जाता है।

शिव-शक्ति उपासक---आचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय
शिष्टाचार ---संपर्क सुत्र 07714070168
 संपर्क करें---9425203501
ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय
( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ 07714070168+9425203501)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang, 25 सितम्बर 2024 का पंचांग,

बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang, 25 सितम्बर 2024 का पंचांग, मंगलवार का पंचांग गुरुवार का पंचांग बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang,...