पारिवारिक कलह दूर करने के लिए करें ये उपाय
कई बार घर में बिना बात के भी कलह, लड़ाई-झगड़े या क्लेश होते रहते हैं। इनके लिए ग्रह दोष या वास्तु दोष जैसी समस्याएं भी जिम्मेदार हो सकती हैं।वैसे तो कभी कभार झगड़ा हो जाना कोई नई बात नहीं है। कहा गया है कि जहां चार बर्तन होते हैं वहां खटपट की आवाज तो आती ही है। पर हर रोज घर में लड़ाई-झगड़े और क्लेश हो तो इंसान परेशान हो ही जाता है। ऐसे हालात में आप ये उपाय कर सकते हैं।वास्तु शास्त्र में नमक के उपाय का बड़ा महत्व है। माना जाता है कि नमक के उपाय घर की सुख-समृद्धि को बढ़ा देते हैं। इसके साथ ही नमक राहु और केतु के बुरे प्रभावों को दूर करने में कारगर होता है।
घर का कलह दूर करने के लिए सेंधा या खड़ा नमक ले। इसे शयनकक्ष या घर के किसी एक कमरे में रख दें। महीने भर के बाद इन टुकड़ों को बदल दें। इस एक उपाय से पति पत्नी में क्लेश समाप्त होता है।नमक हमें बुरी नजर से बचाता है। अगर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है तो एक चुटकी नमक लेकर तीन बार उनके ऊपर लेकर घूमा दें फिर उस नमक को बाहर फेंक दें। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी दोष दूर हो जाते हैं।नमक को कभी भी किसी व्यक्ति को अपने सीधे हाथ से नहीं देना चाहिए। कहते हैं सीधे हाथ से नमक देने से इंसान से आपकी लड़ाई हो जाती है।
घर के अंदर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने के लिए पोंछे के पानी में नमक डालकर लगाएं। रात में सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जलाएं । इस उपाय से घर का क्लेश दूर होता है और घर में शांति आती है।घर की दहलीज के अंदर जूते—चप्पल नहीं लाने चाहिए। कभी खाना बिस्तर पर बैठकर नहीं खाना चाहिए। ये उपाय करने से कुछ हद तक आपके घर का गृह क्लेश दूर हो सकता है।
क्यों होता है गृह क्लेश
अगर आपके घर में गृह क्लेश बढ़ रहा है तो शनिवार के दिन उपाय करें तो गृह क्लेश का संपूर्ण नाश हो जाएगा। वैसे तो सभी मेहनत करते हैं, पूजा पाठ करते हैं और अच्छे कर्म करते है फिर भी हमारे घर में बरकत नहीं होती है, सुख संपत्ति का वास नहीं होता है और हमारे घर में क्लेश बढ़ता जाता है। कभी—कभी तो तमाशा इतना बढ़ जाता है कि पूरी सोसाइटी तमाशा देखती है। बता दें कि ये सब कुंडली में दोष के चलते या फिर घर का वास्तु ठीक नहीं होने के चलते होता है या फिर में किसी नेगेटिव एनर्जी का साया हो।
नेगेटिव एनर्जी के मुख्य प्रभाव
नेगेटिव एनर्जी से मतलब है कि आपके घर में हंसी खुशी का माहौल हो और अचानक से झगड़ा हो जाए। कहीं घूमने जा रहे हो तो परिवार के लोगों से मन मुटाव हो जाए। बार—बार आपका एक्सीडेंट हो। कोई बीमारी आपके पीछे लग जाए। समाज में आपको मान—सम्मान ना मिले तो समझो आप किसी नेगेटिव एनर्जी से पीड़ित हैं।
गृह क्लेश को दूर करने के उपाय:—
1. शनिवार के दिन भोज पत्र या पीपल का पत्ता लेवें और उस पर अपने पति का नाम लिखकर ‘ॐ हं हनुमते नमः’ के मंत्र का 21 बार उच्चारण करके घर के किसी कोने में दबा दें। इसके साथ ही दिनभर हनुमान जी का ध्यान धरे।
2. घर में पोछा लगाते वक्त पानी में एक चम्मच नमक डाल लें, ताकि आपके घर से सारी नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाए। लेकिन गुरुवार और शुक्रवार के दिन ये काम नहीं करना चाहिए।
3.घर में हमेशा पूर्व की तरफ या फिर दक्षिण की तरफ सिर करके सोना चाहिए। इससे हमारी बॉडी चार्ज हो जाती है।
4.हनुमान जी की पूजा उपासना करनी चाहिए। अपने घर पर हनुमान जी महाराज का व्रत, पूजन और निष्ठा अनुसार प्रसाद वितरण करना बहुत लाभकारी माना जाता है। इसके लिए पंडित से सलाह ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Comment form message