रक्षाबंधन के उपाय, Rakshabandhan ke upay, रक्षाबंधन 2022, - Memorymuseum

रक्षाबंधन के उपाय, Rakshabandhan ke upay, रक्षाबंधन 2022, - Memorymuseum

raksha-bandhan-ke-upay

रक्षाबंधन के उपाय, Rakshabandhan ke upay,

रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) का पर्व केवल भाईयों और बहनों के लिए ही पावन दिन नहीं है वरन इस दिन ग्रह दोष निवारण के लिए विशेष रक्षाबंधन के उपाय / Rakshabandhan ke upay, भी किए जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार रक्षबंधन के उपाय / Rakshabandhan ke upay बहुत ही फलदायक होते है । रक्षाबंधन ( Rakshabandhan ) के पवित्र दिन कुछ आसान किन्तु अचूक उपायों को करके हम अपने जीवन की बहुत सी समस्याओं को दूर कर सकते है।

जानिए रक्षाबंधन के अचूक उपाय, Raksha Bandhan ke Achuk Upay, रक्षाबंधन के दिन क्या करें, Raksha Bandhan Ke Din Kya Kare ।

* जिन लोगो की कुंडली में कालसर्प दोष (Kaal Sarp Dosh) हो, वे रक्षाबंधन के दिन शिवलिंग पर मीठा कच्चा दूध चढाएं, नाग देवता से अपने बुरे कर्मो जाने अनजाने में की गयी भूलो के लिए क्षमा मांगे और सबसे महत्वपूर्ण बात उस दिन चांदी की डिब्बी में शहद भरकर कहीं वीराने में गाड़ दें इससे कालसर्प दोष ( Kaal Sarp Dosh ) का प्रभाव कम होने लगता है ।

* जिन लोगो की कुंडली में चन्द्रमा नीच में हो वह रक्षाबंधन ( Rakshabandhan ) के दिन संध्या को चन्द्रमा के उदय होने के समय कच्चे दूध में मीठा डालकर उससे चन्द्रदेव को अर्घ्य देकर ‘ॐ सोमेश्वराय नम:’ का जप करें। उस दिन दूध का दान करें।

* जो लोगो को अपने शत्रुओं से भय है वह शत्रुओं की शांति के लिए रक्षाबंधन ( Rakshabandhan ) के दिन संकटमोचन हनुमानजी को चोला चढ़ाएं तथा मोतीचूर के लड्डू और गुड़ का प्रशाद अर्पित करते हुए लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं, इससे उनको शत्रुओं का भय जाता रहेगा।

जिन लोगो को शनि देव से पीड़ा मिल रही हो वह लोग रक्षाबंधन ( Rakshabandhan ) के दिन कांच की एक बोतल में सरसों का तेल भरकर उसे अपने सर के उपर से वारकर बहते जल के नीचे दबा दें ।

जिन लोगो को कुंडली में राहु खराब स्थिति में हो उन जातको को रक्षाबंधन ( Rakshabandhan ) के दिन 11 पानी वाले नारियल अपने ऊपर से उतारकर बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए ।

* यदि किसी को नजर लगी हो तो रक्षाबंधन ( Rakshabandhan ) के दिन एक फिटकरी का टुकड़ा उस नजर लगे हुए व्यक्ति पर से उतारकर चूल्हे में जला दें नज़र का दोष दूर हो जायेगा।

ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय
( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ ).   07714070168+9425203501


दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो, आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

रविवार का पंचांग, Raviwar Ka Panchag, 24 नवम्बर का पंचांग 2024 का पंचांग,

रविवार का पंचांग, Raviwar Ka Panchag, 24 नवम्बर का पंचांग 2024 का पंचांग, सोमवार का पंचांग शनिवार का पंचांग रविवार का पंचांग , Raviwar Ka Pa...