शादीशुदा जिंदगी हो जाती है तबाह, बचने के लिए ये उपाय हैं रामबाण

        

भकूट दोष के कारण शादीशुदा जिंदगी हो जाती है तबाह, बचने के लिए ये उपाय हैं रामबाण

भकूट दोष शादी के बाद आर्थिक संकट पैदा करता है. साझेदारी वाले बिजनेस में भी धीरे-धीरे धन का संकट बढ़ने लगता है. साथ ही निवेश में कड़ी मेहनत करने के बाद भी आशाजनक लाभ नहीं मिलता है                     

  • भकूट दोष का जीवन पर पड़ता है बुरा असर
  • शादीशुदा जिंदगी में आती हैं मुश्किलें
  • विवाह के बाद बिजनेस में होता है नुकसा

भकूट दोष का प्रभाव शादी के बाद अधिक देखने में आता है. वर-वधु की कुंडली मिलान के दौरान भकूट दोष खास तौर पर देखा जाता है. यह दोष तब बनता है जब वर-वधु की कुंडली में चंद्रमा 6-8 भाव में स्थित रहे. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह दोष बहुत खतरनाक होता है. शादी के बाद यह दोष पति-पत्नी दोनों के लिए काष्ट का कारण बनता है. जानते हैं कि कुंडली में भकूट दोष के बारे में.  

भकूट दोष का जीवन पर असर

कुंडली के कुछ दोष जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. इन्हीं में से एक भकूट दोष है. दरअसल कुंडली का भकूट दोष शादीशुदा जिंदगी में कई मुश्किलें पैदा करता है. दरअसल यह दोष शादी के बाद आर्थिक संकट पैदा करता है. साझेदारी वाले बिजनेस में भी धीरे-धीरे धन का संकट बढ़ने लगता है. साथ ही निवेश में कड़ी मेहनत करने के बाद भी आशाजनक लाभ नहीं मिलता है. परिणाम स्वरुप बिजनेस में नुकसान होने लगता है. इसके अलावा संतान से भी कष्ट मिलता है. इतना ही नहीं कई बार तो इस दोष के कारण शादीशुदा जिंदगी में तलाक की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.  

ऐसे में भकूट दोष का प्रभाव होता है कम

अगर पति-पत्नी दोनों की कुंडली में चंद्र राशि एक या आपस में मित्र है, तो ऐसे में भकूट दोष का प्रभाव कम हो जाता है. साथ ही पति-पत्नी के कुंडली मिलान में ग्रहों की दशा एक जैसी हो और गण दोष या नाड़ी दोष न बने तो भकूट दोष का असर कम होता है. 

भकूट दोष के उपाय

वर-वधू दोनों के लिए महामृत्युंजय का जाप करवाना शुभ होता है. साथ ही गाय के दान से भी भकूट दोष शांत होता है. इसके अलावा गुरुवार का व्रत रखना लाभकारी साबित होता है. रोजाना जल में हल्दी मिलाकर केले के पेड़ में डालने से भी लाभ होता है. 


ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय 07714070168+94252503501
( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष  विशेषज्ञ )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

सोमवार का पंचांग, Somwar Ka Panchang, 27 अक्टूबर 2025 का पंचांग,

सोमवार का पंचांग, Somwar Ka Panchang, 27 अक्टूबर 2025 का पंचांग, रविवार का पंचांग मंगलवार का पंचांग सोमवार का पंचांग, Somwar Ka Panchang, 27...