धनतेरस के उपाय, Dhanteras ke upay, Dhanteras 2021,

 

धनतेरस के उपाय, Dhanteras ke upay, Dhanteras 2021,

 
306

धनतेरस के उपाय, Dhanteras ke upay,

धनतेरस Dhanteras दीपावली के 5 पर्वो में सबसे प्रथम पर्व है जो  दीपावली से दो दिन पहले कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। धनतेरस के उपाय, dhateras ke upay,  करके पूरे वर्ष धन लाभ, श्रेष्ठ सफलता एवं धन सम्पति की प्राप्ति होती है। 

इस दिन कुबेर देव की पूजा करके जीवन में सुख समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। यहाँ पर है आपको धनतरेस के कुछ उपायों को बता रहे है जिन्हें करके निश्चय ही उत्तम लाभ मिलता है। 

जानिए, धनतेरस के उपाय, dhateras ke upay, धनतेरस पर क्या करें, dhanteras par kya karen, धनतेरस 2021, dhateras 2021, धनतेरस के टोटके, dhateras ke totke,

धनतेरस के उपाय, Dhanteras ke upay, धनतेरस के सुख समृद्धि के उपाय,

ऐसी मान्यता है कि धनतेरस Dhanteras के दिन सूखे धनिया के बीज खरीद कर घर में रखने से परिवार की धन संपदा में वृ्द्धि होती है।
दीपावली Dipawali के दिन इन बीजों को घर के बाग, गमलो, खेत खलिहानों में लागाया जाता है । ये बीज व्यक्ति की उन्नति व धन वृ्द्धि के प्रतीक होते है। 

धनतेरस dhanteras के दिन सुबह-सुबह ही घर को साफ करने के बाद घर के अंदर मंदिर में धूप दीप व अगरबत्ती अवश्य जला लें। दीपक में पांच लौंग डालने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है।  

एकादशी के इन उपायों से पाप होंगे दूर, सुख – समृद्धि  की कोई कमी नहीं रहेगी 

धनतेरस के दिन जो इस बार मंगलवार को है सुबह सुबह पूजा के बाद सबसे पहले शहद और दालचीनी चख लें । फिर किसी डिब्बे या शीशी में शहद के अंदर दालचीनी का एक टुकड़ा डाल कर रख रख लें । अब रोज़ सुबह सर्वप्रथम कुछ भी खाने से पहले पूजा के बाद इसको थोड़ा सा चख लिया करें ।

इस उपाय से तेज मिलता है, सुख, समृद्धि और पारिवारिक सुखो की प्राप्ति होती है ।
अगर इस उपाय को धनतेरस के दिन सुबह ना कर पाएं तो भी दिन में किसी भी समय करें लेकिन करें अवश्य । जल्दी ही सुखद परिणाम आने लगेंगे ।

धनतेरस dhanteras के दिन स्थिर लक्ष्मी की पूजा करने से घर मे सुख समृद्धि का वास होता  है। इस दिन पूजा में माँ लक्ष्मी को भोग लगाने के लिये नैवेद्ध के रुप में श्वेत मिष्ठान का प्रयोग करना चाहिए ।

धनतेरस dhanteras के दिन शुभ मुहूर्त में माँ लक्ष्मी का पूजन करने के साथ-साथ सात धान्यों (गेंहूं, उडद, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर) की पूजा का भी विशेष महत्व है। ( सप्त धान का पैकेट पूजा की दुकान में बना बनाया मिल जाता है।)

धनतेरस के दिन बाजार से नमक का नया पैकेट खरीदें और उस दिन इसी पैकेट के नमक का खाने में प्रयोग करें। मान्यता है कि इस उपाय से घर में हर उल्लास का वातावरण बनता है, सुख – समृद्धि खिंची चली आती है।

मान्यता है कि धनतेरस के दिन लक्ष्‍मी-गणेशजी और कुबेर जी की पूजा में उन्हें हल्दी में रंगकर अक्षत / चावल अर्पित करें फिर पूजा करने के बाद उनमें 21 साबुत चावल के दानों को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी या धन स्थान में रख लें। इस उपाय से घर में संपन्‍नता आती है, आर्थिक संकट दूर रहते है ।

इस मांगलिक उत्सव के दिन घर को अन्दर – बाहर से साफ करके यथा संभव सजाना चाहिए , इस दिन घर में कोई भी बिलकुल क्रोध न करें , प्रेम पूर्वक मंगल गायन करने या शुभ संगीत बजाने से सौभाग्य खिंचा चला आता है । एक बात का विशेष रूप से ध्यान दें की इस दिन किसी को भी उधार ना दें और धन के अप्वय्य से यथा संभव बचने का प्रयत्न करें ।

धनतेरस dhanteras से अपने घर से सभी बेकार, खराब और टूटे-फूटे सामान निकाल कर उसे कबाड़ी को बेच दें। आप पूरे घर की अच्छी तरह सफाई अवश्य कर लें।

धनतेरस पर यह करें खरीददारी, पूरे साल धन की नहीं होगी कोई कमी,  जानिए धनतेरस पर क्या खरीदना शुभ है  

धनतेरस dhanteras के दिन अपनी नौकरी से इस्तीफा देना, साझेदारी को ख़त्म करना तथा घाटे में चल रहे व्यापार को बंद करने के बारे में बिलकुल भी न सोचे वरन सुख समृद्धि के विचार मन में लाएं ।

दीपावली dipawali के पाँचो पर्व पर घर पर पधारने वाले सभी व्यक्तियों को चाहे वे छोटे बड़े, अमीर गरीब कोई भी हो , उन्हें मिष्ठान, फल मिठाई या मेवे आदि जरूर खिलाकर जल पिलाएं इससे स्थाई समृद्धि का वास होता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Pandit-Mukti-Narayan-Pandey-Ji-1.jpeg

ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय
( कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang, 25 सितम्बर 2024 का पंचांग,

बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang, 25 सितम्बर 2024 का पंचांग, मंगलवार का पंचांग गुरुवार का पंचांग बुधवार का पंचांग, Budhwar Ka Panchang,...