हनुमान जी की पूजा , हनुमान जी की पूजा के नियम

 हनुमान जी की पूजा , हनुमान जी की पूजा के नियम


हनुमान जी की पूजा | हनुमान जी की पूजा के नियम

हनुमान जी कलयुग के साक्षात् देव कहे गए है। भारत में शायद ही कोई ऐसा स्थान होगा जहाँ पर हनुमान जी का मंदिर ना हो, वस्तुत: जिस भी देवी देवता का मंदिर होता है वहां पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित होती ही है। कलयुग में हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता बताये गया है और शास्त्रों के अनुसार हनुमान भक्तो को शनि देव के प्रकोप से भी छुटकारा मिलता है। इसी कारण हनुमान जी के भक्तो कि संख्या करोड़ो में है ।

Kalash One Imageशास्त्रों में हनुमान जी की आराधना के कुछ नियम बताये गए है जिसका पालन करके निश्चय ही अपने अराध्य की कृपा प्राप्त की जा सकती है, जानिए हनुमा जी की कैसे करे पूजा, हनुमान जी की पूजा में रखे ध्यान

Kalash One Imageशास्त्रों के अनुसार हनुमानजी की पूजा सूतक लगने पर वर्जित मानी जाती है। जब परिवार में किसी की मृत्यु हो जाए तब सूतक माना जाता है । सूतक के 13 दिनों तक हनुमान जी पूजा नहीं करनी चाहिए।

Kalash One Imageशास्त्रों के अनुसार जब कभी भी परिवार में संतान का जन्म होता है तो उसके जन्म से 10 दिन तक हनुमान जी के साथ किसी भी अन्य देवी-देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए।

Kalash One Imageशव यात्रा से आने के बाद बिना नहाए हनुमान जी की पूजा नहीं करना चाहिए साथ ही अगर आप दिनभर अपने काम के चलते बाहर है और घर पर आने के बाद बिना शुद्ध हुए हनुमान जी की पूजा करते है तो आपको पूजा का फल आपको नहीं मिलता है।

Kalash One Imageहनुमान जी पूजा करते समय कभी भी गंदे और अशुद्ध कपड़े पहन कर पूजा नहीं करनी चाहिए।

Kalash One Imageहनुमान जी की पूजा करते समय काले कपड़े और सफेद कपडे नहीं पहनना चाहिए ।
बजरंग बली की पूजा में लाल और पीले रंग के कपड़ो का इस्तेमाल शुभ होता है।

Kalash One Imageअगर आप हनुमान जी की पूजा करने से पहले कुछ खाते है तो मुंह को अच्छी तरह से साफ साफ कर लेना चाहिए। झूठे मुंह से कभी भी उनकी पूजा नहीं करनी चाहिए।

Kalash One Imageहनुमान जी के पूजा करते समय तन और मन दोनों ही शुद्ध होने चाहिए। पूजा के दौरान भूलकर भी मांस और मदिरा का सेवन नही करना चाहिए।

Kalash One Imageहनुमान जी की पूजा में चरणामृत का प्रयोग नहीं करना चाहिए और ना ही खंडित और टूटी हुई मूर्ति की पूजा करना चाहिए।

Kalash One Imageबजरंग बली को लाल या पीले रंग के फूल और केसर अर्पित किया जाना चाहिए। इन फूलों में गुड़हल, गुलाब, कमल, गेंदा, आदि का विशेष महत्व रखते हैं।
हनुमानजी को नित्य इन फूलों और केसर के साथ घिसा लाल चंदन का तिलक लगाने से जातक की सभी मनोकामनाएँ शीघ्र ही पूरी होती है ।

Kalash One Imageहनुमान जी की पूजा में उन्हें इत्र अवश्य ही चढ़ाएं। इससे जातक के जीवन में प्रसन्नता आती है।

Kalash One Imageयदि किसी भी प्रकार के संकट हो तो उसके निवारण के लिए मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को फूल वाली 108 लौंग चढ़ाकर उनके सामने कड़वे तेल का चौमुखा दीपक जलाएं।

Kalash One Imageहनुमान जी को पान बहुत प्रिय है। हनुमान जी की कृपा हेतु समय समय पर उन्हें मीठा पान अर्पित करें।

Kalash One Imageकुंडली के ग्रहो के अशुभ प्रभावो को दूर करने के लिये प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में बूंदी / लड्डुओं / गुड़ चने का प्रशाद अवश्य चढ़ाएं, इसको घर बहुत थोडा लेकर जाएँ, सब वहीँ पर बाँट दें।

Kalash One Imageसंकटमोचन, प्रभु श्रीराम के सबसे प्रिय श्री हनुमानजी की तीन परिक्रमा करने का विधान बताया गया है।इसलिए हनुमान भक्तों को इनकी तीन परिक्रमा ही करनी चाहिए।

akhileshwar-pandey

ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण  पाण्डेय

भृगु संहिता, कुण्डली विशेषज्ञ
वैदिक, तंत्र पूजा एवं अनुष्ठान के ज्ञाता


अध्यात्म ज्योतिष परामर्श कैद्र रायपुर छ्तीसगढ़
मोवोइल्स नंबर :9425203501+7000121183+07714070168


दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यह साइट या इस साईट से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, आचार्य, ज्योतिषी किसी भी उपाय के लिए धन की मांग नहीं करते है , यदि आप किसी भी विज्ञापन, मैसेज आदि के कारण अपने किसी कार्य के लिए किसी को भी कोई भुगतान करते है तो इसमें इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी । यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

मंगलवार का पंचांग, Mangalwar Ka Panchang, 26 नवम्बर 2024 का पंचांग,

मंगलवार का पंचांग, Mangalwar Ka Panchang, 26 नवम्बर 2024 का पंचांग, आप सभी को उत्पन्ना एकादशी की हार्दिक शुभकामनायें सोमवार का पंचांग बुधवार...