100 साल में 15वीं बार शनिवार से नए साल का आगाज, इन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा 2022
Happy New Year 2022 इस बार नए साल का आगाज शनिवार से हुआ है। ऐसा संयोग पिछले 100 साल में 15वीं बार आया है। आने वाले दो अप्रैल को नव संवतसर 2079 का आरंभ भी शनिवार से ही होगा। जानें नए साल में राशियों का प्रभाव।
आचार्य मुक्ति नारायण जी के अनुसार। Happy New Year 2022: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल का आगाज शनिवार से हो चुका है। ऐसा संयोग पिछले 100 साल में 15वीं बार आया है। आने वाले दो अप्रैल को नव संवतसर 2079 का आरंभ भी शनिवार से ही होगा। आचार्य मुक्ति नारायण जी ने बताया कि वर्तमान परिवेश में शनिदेव अपनी स्वामित्व वाली राशि मकर में गोचर कर रहे हैं। 29 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं वर्तमान में विक्रम संवत 2078 के राजा व मंत्री दोनों ही मंगल हैं। नवसंवत्सर 2079 के राजा भी शनिदेव तथा मंत्री देवगुरु बृहस्पति होंगे। उनके राजा बनते ही देश में न्याय प्रक्रिया मजबूत होने के साथ ही गति पकड़ेगी।
ज्योतिषाचार्य पंडित आचार्य मुक्ति नारायण जी के अनुसार वर्तमान में शनिदेव मकर राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे पांच राशियां प्रभावित हैं। ऐसे में तुला व मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है I वहीं धनु, मकर व कुंभ पर शनि की साढ़ेसाती है। इसके कारण ये पांचों राशियां शनि की दृष्टि में हैं। 29 अप्रैल को शनिदेव स्वयं की दूसरी राशि कुंभ में गोचर करेंगे। इस राशि परिवर्तन से मिथुन, तुला राशि से ढैय्या तथा धनु राशि के जातक को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा।
जानें 100 साल में किस वर्ष का आगाज शनिवार से हुआ
वर्ष : 1921,1927,1933,1944,1949,1955, 1966,1972,1977,1983,1994,2000,2005, 2011 और अब 2022।
राशि के अनुसार जानें कैसा रहेगा साल 2022
- मेष- उन्नति दायक रहेगा वर्ष, भूमि-भवन का योग
- वृष- शिक्षा में तरक्की, कामकाज में उन्नति, शुभ समय
- मिथुन - आर्थिक लाभ मिलेगा, पारिवारिक सांमजस्य बढ़ेगा
- कर्क- लाभदायक वर्ष, समस्याओं का समाधान
- सिंह- आर्थिक उन्नति, स्थायी लाभ, परिवार में खुशहाली
- कन्या- बाधा दूर होगी, आर्थिक लाभ, कोर्ट-कचहरी में सफलता
- तुला- यश-कीर्ति में वृद्धि, धार्मिक यात्रा, सम्मानदायक वर्ष
- वृश्चिक- काम में सफलता, मानसिक उलझन
- धनु- कर्ज से मुक्ति, भाग्योदय, राजकीय लाभ
- मकर- आर्थिक सुधार, प्रमोशन, मानसिक चिंता
- कुंभ- परिवार में बढ़ोतरी, उन्नतिदायक साल, मानसिक पीड़ा
- मीन- वाद-विवाद से बचें, काम में उन्नति, यात्रा
- ज्योतिषाचार्य पंडित आचार्य मुक्ति नारायण आचार्य मुक्ति नारायण जी के अनुसार प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की आराधना, पंचामृत / दूध / जल से अभिषेक करने से संकट दूर होते है, समस्त सुख प्राप्त होते है ।अपनी किसी भी जिज्ञासा ,समस्या के समाधान ,श्रेष्ठ लाभ के यहाँ पर रजिस्टैशन करें ,हमसे जुड़ें हमारा ज्योतिष परामर्श निश्चय ही आपकेजीवन में सुखद परिवर्तन लेकर आयेगा ॥आचार्य मुक्ति नारायण पांडेयअध्यात्म ज्योतिष परामर्श कैद्र रायपुर छ्तीसगढ़मोवोइल्स नंबर :9425203501+7000121183+07714070168
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Comment form message