क्या आपके घर में पितृदोष है अथवा आपके पितरों को मुक्ति नहीं मिली?

 क्या आपके घर में पितृदोष है अथवा आपके पितरों को मुक्ति नहीं मिली?

जिन पुण्य कार्यों को वे स्थूल देह के अभाव में नहीं कर पायें उन्हें उनके वंशज करें , बदले में वे अपनी असीम शक्तियों का उपयोग कर अपने वंशजों को आशीर्वाद , कृपा व फल प्रदान करते हैं । स्थूल देह के अभाव में भी अतृप्त आत्माएं , निम्न कोटि में स्थान प्राप्त आत्माएं लगातार अपने प्रियजनों को संकेत देती रहती हैं कि उनके प्रियजन ( वंशज ) उनकी मुक्ति का उपाय करें । इन संकेतों को पहचान कर आप स्वयं ज्ञात कर सकते हैं कि आपके पूर्वजों की आत्माओं ने मुक्ति प्राप्त की है या नहीं । जिस तरह भिन्न – भिन्न चीजों के अलग – अलग संकेत होते हैं , ठीक उसी तरह अतृप्त प्रेत आत्माओं के मौजूद होने के भी कई संकेत होते हैं । अगर इन संकेतों में से आपको किसी संकेत का अहसास हो तो सावधान हो जाएं । आइए जानें ये संकेत कौन से हैं जो अतृप्त आत्मा के वजूद की ओर इशारा करते है । – जैसे- अजीबो गरीब आवाजें सुनाई देना अचानक इत्र या परफ्यूम की खुशबू आना अचानक तेजी से बंद होना परछाई का दिखना दरवाजा दीवारों पर खुर्चन या धब्बे ★ अपने स्थान पर वस्तुओं का नहीं मिलना कोई बिस्तर पर बैठा हुआ प्रतीत हो कोई पीछा कर रहा हो ऐसा आभास होना किसी चीज का अचानक गायब होना रोने और पालतू सिसकियों की आवाजें जैसे किसी ने छुआ हो जानवरों का व्यवहार अजीब लगे । पितृ दोष और उसके प्रभाव यदि किसी घर में अकाल मृत्यु की घटना बार – बार होती है , अथवा घर में होने वाली ज्यादातर मृत्यु अचानक , अविश्वसनीय रहस्यमय तरीके से होती हैं अथवा घर के ज्यादातर लोग हद से ज्यादा शंकालु या मानसिक रोगी होते हैं और अच्छे से अच्छे डॉक्टर का ईलाज करवाने के बावजूद यदि इस प्रकार की बीमारियों में फर्क नहीं पड़ता और घर में दुर्घटनाओं व परेशानियों का दौर बदस्तूर जारी रहता हो , तो इस प्रकार के घरों को पितृ दोष से प्रभावित माना जा सकता है और ऐसे लोगों को श्राद्ध जरूर करना चाहिए तथा घर में जिनकी भी अकाल मृत्यु हुई हो , उनकी आत्मा की शान्ति के लिए पिण्डदान जरूर करवाना चाहिए , ऐसी हिन्दु धर्म की मान्यता है ।
कलयुग के समय में आज भी तंत्र में ऐसा प्रयोग उपलब्ध है जिसमें केवल एक दिन में ही दोनों पक्ष के पितरों को मुक्ति मिल जाती है।माता और पिता दोनों साइड के पितरों।आचार्य मुक्ति नारायण पांडेय अध्यात्म ज्योतिष परामर्श केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़ संपर्क सूत्र 9425203501


लाइक करें
कमेंट करें
शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message

Aacharya Mukti Narayan Pandey Adhyatma Jyotish paramarsh Kendra Raipur

सोमवार का पंचांग, Somwar Ka Panchang, 14 अक्टूबर 2024 का पंचांग,

सोमवार का पंचांग, Somwar Ka Panchang, 14 अक्टूबर 2024 का पंचांग, आप सभी को पापकुंशा एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं रविवार का पंचांग मंगलवार का...