ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय ( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

हनुमान जयंती के उपाय, Hanuman Jayanti ke upay, Hanuman Jayanti ke upay 2024,


हनुमान जयंती के उपाय, Hanuman Jayanti ke upay, Hanuman Jayanti ke upay 2024,

hanuman-jayanti-ke-upay

हनुमान जयंती के उपाय, Hanuman Jayanti ke upay,

प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती, Hanuman jayanti, का पर्व मनाया जाता है । वर्ष 2024 में हनुमान जयंती, Hanuman jayanti का पर्व 23 अप्रैल मंगलवार को मनाया जायेगा ।

हनुमानजी बहुत ही शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं , हनुमान जी को कलयुग के साक्षात देवता कहा गया है अर्थात हनुमान जी कलयुग में भी जीवित देवता है।

शास्त्रों के मुताबिक मंगलवार और शनिवार हनुमान जी का दिन होता है और उस दिन उनकी अराधना का साधक को विशेष लाभ होता है मान्यता है कि हनुमान जयंती, hanuman Janmotsav, / हनुमान जन्मोत्सव Hanuman janmotsav के दिन हनुमान जी की अराधना या किये गए उपाय उनके भक्तो को अति विशेष फल प्रदान करते है।

यहाँ पर हम हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई सिद्ध उपाय बता रहे है जिनको हनुमान जयंती, मंगलवार और शनिवार के दिन करने से हनुमान जी की निश्चित ही कृपा मिलती है।

जानिए हनुमान जयंती के उपाय, hanuman jayanti ke upay, हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय, hanuman ji ko prasann karne ke upay, हनुमान जयंती, हनुमान जयंती 2024, hanuman jayant, hanuman jayant 2024,

हनुमान जयंती के उपाय

* हनुमान जयंती Hanuman Jayanti के दिन हनुमान जी के मंदिर 🛕 में जाएं , उन्हें चमेली का तेल, पीला सिंदूर, चांदी के वर्क का चोला चढ़ाकर केसरी / लाल रंग 🛑 के वस्त्र अर्पित करें और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। आज के दिन हनुमान जी को चोला चढाने से पूरे वर्ष का फल मिलता है I

* हनुमान जी के मंदिर में तिल के तेल या सरसों के तेल का दिया ♨️ जलाएं और उसमे दो लौंग भी डाल दें।

जीवन की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए आज हनुमान जी के मंदिर में जाएं और उनके समक्ष रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें। समस्त संकट दूर होते है, शुभ समाचारों की प्राप्ति होने लगती है I

कार्यो में श्रेष्ठ सफलता के लिए हनुमान जी को लौंग लगे मीठे पान का भोग लगाएं।

* हनुमान जयंती, Hanuman jayanti, हनुमान जन्मोत्सव Hanuman Janamutsav के दिन नारियल को सिर से 8 बार वारकर हनुमान जी के चरणों में रखें।

* हनुमान जयंती, Hanuman jayanti, हनुमान जन्मोत्सव, Hanuman Janamutsav के दिन उड़द के दानों पर सिंदूर लगाकर हनुमान जी की प्रतिमा पर अर्पित करें।

* हनुमान जयंती, Hanuman jayanti, हनुमान जयंती, Hanuman Jayanti के दिन 5 देसी घी के रोटी का भोग हनुमान जयंती पर लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।

हनुमान जयंती पर जानिए बजरंग बलि के परिवार के बारे में, अवश्य जानिए हनुमान जी के माता पिता और उनके भाइयों के बारे में

* कारोबार में वृद्धि के लिए हनुमान जयंती Hanuman Jayanti को सिंदूरी 🛑 रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए।

* जीवन में धन लाभ के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब 🌹 के फूलों की माला चढ़ाएं, फिर अपनी इच्छा बोलें।

* आज मंदिर में हनुमान जी को एक कलावा भी अर्पित करें फिर पंडित जी से प्रार्थना करके उनसे अपने दाहिने हाथ में कलावा बंधवा लें कलावा बंधवाते समय दाहिने हाथ की मुट्ठी में कुछ दक्षिणा भी रखें जो बंधवाने जे बाद पंडित जी को देकर उनके चरण छूकर उनसे आशीर्वाद लें I

ऐसा करने से संकटों से रक्षा होती है I

* आज मंदिर में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठ कर “ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट” मंत्र की 3 – 5 – 7- 11 माला का जाप करें।
इसके बाद से नित्य एक माला का जाप करते रहें I

इस मंत्र का जाप यदि लाल चंदन की माला से करें तो यह विशेष लाभकारी होता है I
ऐसा करने से सभी संकटों का नाश होता है, कुंडली की ग्रह दशा के शुभ फल मिलने लगते है I

* हनुमान जी प्रभु राम के परम भक्त है I आज हनुमान जी के सामने भगवान राम के मंत्र “श्री राम जय राम जय जय राम” की एक माला का अवश्य ही जाप करें I
ऐसा करने से संकट मोचन हनुमान जी अपने भक्त की सभी दिशाओं से रक्षा करते है I

संकटमोचन के सामने किसी भी मंत्र का जाप पांच बार या पांच के गुणांक में करना चाहिए।

हनुमानजी को केवड़ा, चमेली और अंबर की खुशबू बहुत पसंद है, ऐसे में इनकी महक वाली धूप या अगरबत्ती से हनुमानजी जल्द प्रसन्न होते है।

हनुमान जन्मोत्सव, Hanuman Janamutsav के दिन हनुमानजी को सिंदूर अत्यधिक प्रिय होता है ऐसे में उन्हें सिंदूर चढ़ाने से विशेष फल मिलता है। हनुमान जयंती Hanuman Jayanti के दिन हनुमान जी पर चढ़े सिंदूर को मस्तक पर लगाने से भक्त हनुमानजी की तरह शक्तिशाली, ऊर्जावान औरसंयमित बनता है।

हनुमान जी के प्रसिद्द मंदिर :-

* 🛕🚩 मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित चित्रकूट धाम में ‘हनुमान धारा’,

* 🛕🚩अयोध्या में ‘हनुमान गढ़ी’,

* 🛕🚩 बनारस में ‘संकटमोचन हुनमान मंदिर’,

* 🛕🚩 राज्यस्थान के दौसा जिले में ‘ मेहँदी पुर बालाजी’,

* 🛕🚩 राजस्थान के चूरू जिले के सालासर में ‘ सालासर बालाजी’ आदि हनुमान जी के प्रमुख प्रसिद्ध मंदिर है ।

* हनुमान जयंती Hanuman Jayanti पर हनुमान जी की पूजा करते समय अपना तन मन पूरी तरह स्‍वच्‍छ कर लें।अर्थात इस दिन मांस या मदिरा इत्यादि का सेवन ना करें ।

पूजन के दौरान गलत विचारों की ओर भी मन को भटकने न दें।

इस दिन स्त्री प्रसंग ना करें।

* ‘हनुमान जयंती व प्रत्येक मंगलवार को ‘ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:’ मंत्र की एक माला का जाप करना बहुत शुभ होता है।

आज हनुमान जयंती पर किस भी मंदिर 🛕 और अपने घर की छत पर लाल रंग का झंडा 🚩 लगाएं इससे आकस्मिक संकटों से मुक्ति मिलती है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is Pandit-Mukti-Narayan-Pandey-Ji-1.jpeg

पं मुक्ति नारायण पाण्डेय 942520350
( कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ ) 07714070168


दोस्तों यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।

मित्रो हम इस साईट के माध्यम से वर्ष 2010 से निरंतर आप लोगो के साथ जुड़े है। आप भारत या विश्व के किसी भी स्थान पर रहते है, अपने धर्म अपनी संस्कृति को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए www.memorymuseum.net के साथ अवश्य जुड़ें, हमारा सहयोग करें जिससे सबके कल्याण के लिए यह साईट निरंतर चलती रहे।
आप हमें अपनी इच्छा – सामर्थ्य 🎁 के अनुसार कोई भी सहयोग राशि 9425203501+6306516037 पर Google Pay कर सकते है ।
आप पर ईश्वर का सदैव आशीर्वाद 💎 बना रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message