ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय ( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

शनि और मनी मतलब पैसा )शनि की दशा में व्यक्ति के पास लिक्विड मनी बिल्कुल खत्म हो जाता है .

शनि और मनी मतलब पैसा )शनि की दशा में व्यक्ति के पास लिक्विड मनी बिल्कुल खत्म हो जाता है .

शनि की दशा में व्यक्ति के पास लिक्विड मनी बिल्कुल खत्म हो जाता है .

मतलब सबसे ज्यादा परेशानी धन से संबंधित होती है शनि की दशा शनि के साडेसाती सबसे ज्यादा परेशान करती है।

 वैसे तो शनि जन्म कुंडली में जब व्यक्ति का जन्म होता है तो तभी से ही शनी होता ही है ।

लेकिन परेशानी आती कब है समस्याएं आती कब है जब  ग्रह अपनी दशा में आएगा और शनी एक इस तरह से ग्रह है जिसको न्याय का देवता कहा जाता है।

तो जब शनि अपनी महादशा में आएगा तो अपने  पद का भार तो उठायेगा  मतलब  न्याय तो करेगा। ओर अपनी महादशा में आकर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार अच्छा बुरा प्रभाव देता जरूर है यह सत्य है।

अंक ज्योतिष में 8 का अंक शनिदेव का अंक माना गया है। शनि देव हमारे जीवन में अनुशासन, आत्मनिर्भरता, मेहनत और धीरे-धीरे लक्ष्य की प्राप्ति का संकेत देते हैं।
 

8 का अंक सफलता, वृद्धि और शक्ति का प्रतीक है। यह अभिव्यक्ति की ऊर्जा को दर्शाता है और जीवन में बड़े बदलाव लाने में सक्षम है। 

जिन जातकों की कुंडली में शनि देव आठवें भाव में विराजमान होते हैं उन्हें सफलता, निडरता और अपार धन की प्राप्ति होती है.

अगर किसी जाताक की कुंडली में शनि शुभ होते हैं तो वह व्यक्ति  शनि की महादशा में बहुत तरक्की और सम्मान प्राप्त करता है। 

वहीं अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की पोजिशन खराब होती है तो उस व्यक्ति को शारीरिक, आर्थिक, मानसिक और अन्य दूसरी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

उस व्यक्ति को नौकरी या फिर बिजनेस में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

अगर कुंडली में शनि कमजोर है तो व्यक्ति बहुत कोशिशों के बाद भी सफल नहीं होता. 

बहुत सी बाधाएं आकर खड़ी हो जाती हैं. बिजनेस में घाटा होता है.नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
 
 व्यक्ति के ऊपर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है. पैसे की तंगी बनी रहती है और बनते काम भी बिगड़ जाते हैं. काफी मेहनत के बाद ही उसे धन मिलता है।

इसलिए तो हर व्यक्ति को अच्छे कर्म जरूर करनी चाहिए क्योंकि जीवन में शनि की दशा सब पर आती है।

शनि के उपाय करें अपनी कुंडली के अनुसार या अपनी अंकज्योतिष के अनुसार।
अध्यात्म ज्योतिष परामर्श केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़
शक्ति उपासक------आचार्य मुक्ति नारायण पांडेय
शिष्टाचार ------------संपर्क सुत्र
संपर्क करें -----9425203501+07714070168


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message