घर मे यहाँ रखें तिजोरी ? नई होगी कभी खाली…
इस दिशा में रखें तिजोरी ? नई होगी कभी खाली…
वास्तु शास्त्र में भवन निर्माण की नींव रखने से लेकर उसके बन जाने के बाद सजाने और विभिन्न चीजों को रखने के लिए कई जरूरी नियम बताए गये हैं. धन और कीमती समान को रखने वाली तिजोरी की सही दिशा और स्थान जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.हर आदमी की ख्वाहिश होती है कि परिश्रम से कमाए गया धन न सिर्फ उसकी तिजोरी में सुरक्षित रहे बल्कि दिन दोगुना रात चौगुना भी होता रहे. इसके लिए वह हर संभव प्रयास भी करता है, लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी इस चाहत के रास्ते में कई बाधाएं आती हैं।
यदि आपको लगता है कि आपकी तिजोरी में रखा धन तेजी से खत्म हो जाता है या फिर कहें धन की देवी आपके घर में टिकने का नाम ही नहीं ले रही हैं, तो आपको इस समस्या के समाधान के लिए अपने घर में रखी तिजोरी या फिर कहें धन स्थान के वास्तु दोष पर नजर दौड़ानी चाहिए. वास्तु के अनुसार गलत दिशा में रखी तिजोरी में रखा धन कभी नहीं टिकता है और आदमी बहुत जल्दी ठन–ठन गोपाल हो जाता है. आइए तिजोरी से जुड़े वास्तु नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वास्तु के अनुसार धन रखने वाली तिजोरी को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए. मान्यता है कि उत्तर दिशा में कुबेर का स्थान होता है. ऐसे तिजोरी चाहे घर की हो या फिर बैंक की, इसे इसी दिशा में रखना चाहिए।
वास्तु के अनुसार कभी भूलकर भी तिजोरी को बाथरूम या किचन के बगल में या फिर सीढ़ी के नीचे नहीं रखनी चाहिए. साथ ही साथ तिजोरी रखने वाले स्थान पर हमेशा साफ–सफाई बनाए रखना चाहिए।
तिजोरी के पास झाड़ू तो भूलकर भी नहीं रखना चाहिए, अन्यथा इससे उत्पन्न होने वाले वास्तु दोष के कारण घर पर गंभीर आर्थिक संकट आता है.
वास्तु के अनुसार तिजोरी में भूलकर भी किसी वाद–विवाद से जुड़े कागज आदि नहीं रखने चाहिए, अन्यथा इससे उत्पन्न होने वाले दोष के कारण आपका सारा धन विवाद आदि में ही खर्च हो जाएगा और आर्थिक तंगी बनी रहेगी।
वास्तु के अनुसार तिजोरी को हमेशा एक दरवाजे वाले कमरे में ही रखना चाहिए. ऐसा न सिर्फ वास्तु के अनुसार बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी उचित रहता है. वास्तु के अनुसार तिजोरी रखने वाले कमरे का दरवाजा दो किवाड़ वाला होना चाहिए लेकिन ध्यान रहे कि आपकी तिजोरी का मुंह भूलकर भी दरवाजे की तरफ नहीं खुलना चाहिए।
यदि आपकी तिजोरी में बहुत परिश्रम के बावजूद धन नहीं टिकता हो तो धन का भंडार बढ़ाने के लिए शुक्रवार के दिन पांच पीली कौड़ियां लाकर तिजोरी में रख दें. इसके साथ माता लक्ष्मी का कमल के पुष्प से पूजन करें और उस कमल को माता लक्ष्मी का प्रसाद मानते हुए तिजोरी में उसी पीली कौड़ी के साथ रख दें. मान्यता है कि इस उपाय को करने के बाद प्रतिदिन तिजोरी में रखी इन दोनों चीजों को धूप–दीप दिखाते रहने पर तिजोरी में धन का भंडार न सिर्फ भरा रहता है, बल्कि खूब तेजी से बढ़ता है।
( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ 07714070168)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Comment form message