ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय ( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

जानें,रत्नों के चमत्कार,समस्याएं और समाधान…


जानें,रत्नों के चमत्कार,समस्याएं और समाधान…

42VIEWS

धन लाभ के लिए- धन के बिना जीवन निर्वाह करना बहुत कठिन है। व्यक्ति का अधिकाश समय धन कमाने में ही व्यतीत होता है- चाहे उसे थोड़ा मिले अथवा ज्यादा। अधिकांश लोग धन के अभाव से ग्रस्त रहते हैं। अर्थाभाव के कारण ही लोग चोराी,ठगी,डकैती आदि करने पर मजबुर हो जाते है। ऐसे लोग आर्थिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए ‘पन्ना‘ रत्न धारण करके लाभ उठा सकते है।बुध वाणिज्य-व्यवसाय,मुद्रा बैंकिग,लेन देन आदि क्षेत्रों का अधिपति है। पन्ना धारण करने से वे हिसाब-किताब,लेन-देन,दुकानदारी जैसे आर्थिक क्षेत्रों में सहज ही सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

दाम्पत्य सुख हेतु – वैवाहिक जीवन की बाधाएं दूर करने के लिए तथा पत्नी को पूर्ण सुख देने हेतु मनुष्य ‘हीरा‘ धारण कर सकते है।

स्त्रियों के लिए – विवाह योग्य युवतियों के लिए अच्छा वर प्राप्त हो,इस उद्देश्य से वह ‘पुखराज‘ रत्न सोने अथवा चांदी की अंगूठी में जड़वाकर धारण कर सकती है। विवाहित स्त्रियाँ भी पारिवारिक एवं दाम्पत्य सुख,धन,धान्य,लक्ष्मी प्राप्ति,शान्ति,सुरक्षा, स्वास्थ्य लाभ के लिए पुखराज धारण कर सकती हैं।

स्वास्थ्य लाभ के लिए – जो लोग अनेक प्रकार की मानसिक व्याधियों से पीड़ित हैं। अथवा जो लोग मानसिक तनाव,असन्तुलन के कारण अन्य शारीरिक विकारों से पीड़ित हैं। वे लोग मोती धारण करके लाभ उठा सकते हैं। मोती धारण करने से उदर-विकार,मन्दाग्नि,अजीर्ण,वायु दोष,गैस,अरूचि,पाचन दोष, आन्त्र शोध जैसे रोग भी शान्ति हो जाते है।

कला शिल्प में सफलता हेतु – गायन वादन,अभिनय,चित्रकारी,भाषण,काव्य,साज-सज्जा में रूचि रखने वाले ‘हीरा‘ धारण करके लाभ उठा सकते हैं। हीेरे की किरणे शुक्र की रश्मियों को अपनी ओर खींचती हैं। और शुक्र कर इस प्रकार प्रबल होना कला के क्षेत्र में व्यक्ति को सफलता प्रदान करता है। हीरा धारण करके गायक,वादक,नर्तक,प्रवचनकार,लेखन,नाटककार,फिल्म इन्ड्रस्ट्री से सम्बधित व्यक्ति अपने क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकते है।

पदोन्नति के लिए – सरकारी नौकरी करने के इ़च्छुक सज्जन माणिक्य धारण करके लाभ उठा सकते हैं। माणिक्य धारण करने से नौकरी में तरक्की मिलती है। सरकारी विभागांे को माल सप्लाई करने वाले माणिक्य धारण करके लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि माणिक्य धारण करने से सरकारी अधिकारियों का रवैया अनुकूल हो जाता है।

मुकद्दमें में तीज प्राप्ति – मकान जायदाद प्राप्त करने के लिए तथा मुकद्दमें में जीत हासिल करने के लिए ‘मुंगा‘ धारण करना सहायक है।

राजनीति में सफलता प्राप्ति – राजनीति में सफलता प्राप्त करने के लिए ‘गोमेद‘ धारण करना लाभदायक है।

समाज में सफलता प्राप्त करने के लिए – जो लोग कम बोलते हैं। या ठीक प्रकार से अपनी बात लोगों के सामने नहीं पेश करते या यूँ कहिए कि जो लोग कम अवबंस होते हैं। जिस कारण वह समाज में पीछे रह जाते हैं,वह लोग ‘पन्ना‘ धारण करके लाभ उठा सकते है।

पुत्र सन्तान प्राप्ति के लिए – जो लोग पुत्र सन्तान करने के इच्छुक हैं,वह लोग ‘पुखराज‘ धारण करके लाभ उठा सकते है।

तलाक प्राप्त करने के लिए – पति-पत्नि से तलाक प्राप्त करने के लिए ‘माणिक्य‘ और ‘गोमेद‘ रत्न धारण किया जाता है।

रोमांस मे सफलता – रोमांस में सफलता करने के लिए ‘हीरा‘ धारण किया जा सकता है।

                                           ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय      9425203501

( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ      07714070168)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message