ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय ( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

🕉🚩 *आज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि दिन गुरुवार है।

*ॐ नमोः नारायणाय. ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय।*
👉🏽🕉🚩 *आज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि दिन गुरुवार है।* 
👉🏽🌟🌻 *आचार्य मुक्ति नारायण पांडेय जी के अनुसार गुरुवार को विष्णु जी को शंख में जल भरकर उससे स्नान कराकर उनकी आँवला, गुड़, इलाइची, पीले फूलो से पूजा करना परम फलदाई है, गुरुवार को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें।*
👉🏽🔱🌼 *शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव चतुर्दशी विशेष कर कृष्ण पक्ष की जिसे "मासिक शिवरात्रि" कहा जाता है इस दिन आराधना-अभिषेक से शीघ्र प्रसन्न होते है, शिव भक्त को जीवन के सभी सुखो की प्राप्ति होती है।*
👉🏽💎🎊 *शास्त्रानुसार नित्य पंचांग पढ़ने वाले जातको को देवताओं का पूर्ण आशीर्वाद मिलता है,  गुरुवार का सिद्ध पंचाग पढ़ने के लिए लिंक पर अवश्य क्लिक करें*

🙏🏼🌟🌻🌟🌻🌟🌻🌟🙏🏼
*कृपया इसे आगे भी शेयर करें।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message