ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय ( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

मीन राशिफल 2022:मीन राशि के जातकों लिए नव वर्ष ले कर आ रहा है परेशानियों से मुक्ति का समाचार

मीन राशिफल 2022:मीन राशि के जातकों लिए नव वर्ष ले कर आ रहा है परेशानियों से मुक्ति का समाचार

मीन का वार्षिक राशिफल 2022 मीन राशि के जातकों लिए नव वर्ष लेकर आरहा है परेशानियों से मुक्ति का समाचार । आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पं.आचार्य मुक्ति नारायण “ के अनुसार इस राशि के लिए वर्ष 2022 शिक्षा व्यापार स्वास्थ्य और परिवार की दृष्टी से कैसा रहेगा।
Meen Rashifal 2022: मीन राशि के जातकों के लिए ये वर्ष मानसिक-शारीरिक उलझनों से मुक्ति नहीं मिलेगी। नियम-संयम, आहार-विहार की शुचिता से स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयां दूर हो सकती हैं। गलत निर्णयों के कारण आवश्यक कामों में बाधा पड़ेगी। बुद्धि-विवेक से किये गये कार्य सफल होंगे। आर्थिक क्षेत्र में सीमित सफलता से सुख-शांति बाधित होगी। व्यावसायिक प्रगतिशीलता के लिए दबाव रहित निर्णय एवं सहयोगियों का विश्वासभाजन होना पड़ेगा। राजकीय पक्ष से दबाव बनेगा। उत्तरार्द्द में आर्थिक अवरोध दूर होगा और व्यावसायिक विस्तार को मूर्तरूप देगा। बने-बनाये कार्यों में व्यवधान, आर्थिक, व्यापारिक उलझनें आयेंगी, पारिवारिक मतभेद, अनावश्यक व्यय, भौतिक सुख साधनों में कमी आयेगी। मित्रों व उच्च वर्ग का सहयोग आपके शुभप्रद रहेगा। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के लिये संघर्ष करना पड़ेगा। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पं.“आचार्य मुक्ति नारायण “ के अनुसार इस राशि के लिए वर्ष 2022 शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य और परिवार की दृष्टी से कैसा रहेगा।
शिक्षा प्रतियोगिता- इस वर्ष आपको शिक्षा-परीक्षा में परिश्रम तथा गुरूजनों व मित्रों के सहयोगसे सफलता मिलेगी, पूवार्ध में कुछ अड़चनें आयेंगी, शैक्षिक क्षेत्र में आलस्य और लापरवाही आपके भविष्य के लिए कष्टप्रद साबित होगी । शैक्षिक कार्यों को आज की बजाय कल पर टालना आपके भविष्य के लिये शुभ संकेत नहीं। शैक्षिक कार्यों को यथा समय निपटा लेना ही उचित है। प्रतियोगिता की दृष्टि से आपको पुलिस, प्रशासन, सेना, खनिज कंपनियों, लौह उपकरण बनाने वाली कंपनियों में केमिकल इंजीनियरिंग, सौंदर्य प्रसाधन, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रानिक वस्तुएं बनाने वाली कंपनी, भौतिक सुख-सुविधाआ की वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों में आपको प्रयास करने चाहिये, कामयाबी मिलेगी।
आर्थिक- आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिये अनुकूल चल रहा है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी नित्य की कमाई से कितना संचय कर सकते हैं, पूर्वनियोजित कार्यों में सफलता मिलेगी, आयात-निर्यात की वस्तुओं पर पूँजी निवेश कर सकते हैं। राजनैतिक क्षेत्र से भी धन लाभ हो सकता है। इस वर्ष आपके लिये आर्थिक क्षेत्र में नयी सम्भावनाएँ होगी। लेन-देन के मामले में सावधानी बरतनी चाहिये। यदि आप नौकरी में हैं तो आपकी प्रोन्नति की स्थितियाँ बनती हैं । शेयर्स, लाटरी, सट्टा आदि से धन तो मिलेगा पर उसका संचय न हो सकेगा। आर्थिक क्षेत्र में पूँजी निवेश के लिये आप राष्ट्रीय बचत पत्र, कृषि योग्य जमीन, मकान, आदि की खरीद कर सकते हैं। कोयला, लोहा, केमिकल, पैट्रोलियम आदि में धन लगाना उचित हैं। यह वर्ष व्यावसायिक दृष्टिकोण से आपको काफी शुभदायक रहेगा । राजनैतिक व्यक्तियों से इस वर्ष आपके अच्छे सम्पर्क बनेंगे, व्यावसायिक मामलों में आप इनका उपयोग कर सकते हैं । नये कार्य व्यापार को बढ़ाने अथवा पुराने व्यापार का विस्तार करने हेतु यह वर्ष अति उत्तम रहेगा। आर्थिक क्षेत्र में पूँजी निवेश की दृष्टि से आपके लिये चैत्र, ज्येष्ठ, कार्तिक, माघ, फाल्गुन मास विशेष शुभ होंगे।
स्वास्थ्य एवं परिवार-स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष अच्छा जायेगा, वर्ष के मध्य में नेत्र अथवा उदर रोग हो सकता है। परिवार में छिटपुट तकरार को छोड़कर स्थिति सामान्य रहेगी । दाम्पत्य जीवन में पूरे वर्ष खुशहाली का एहसास होता रहेगा, पत्नी की मान-मनुहार पूरी करने में आप कामयाबी हासिल करेंगे। बच्चों में खुशहाली रहेगी । कहीं दूर की यात्रा का टूर भी बन सकता है । वर्ष के उत्तरार्ध में मांगलिक कार्यों का सम्पादन करेंगे। धर्म, अध्यात्म में विशेष रूचि रहेगी। व्यक्तित्व का विकास होगा। यदि आप अविवाहित हैं तो बहुत सम्भव है कि इस वर्ष आपका विवाह हो जाये ।
आचार्य मुक्ति नारायण जी के अनुसार प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की आराधना, पंचामृत / दूध / जल से अभिषेक करने से संकट दूर होते है, समस्त सुख प्राप्त होते है ।
अपनी किसी भी जिज्ञासा ,
समस्या के समाधान ,श्रेष्ठ लाभ के यहाँ पर रजिस्टैशन करें ,हमसे जुड़ें हमारा ज्योतिष परामर्श निश्चय ही आपके
जीवन में सुखद परिवर्तन लेकर आयेगा ॥
आचार्य मुक्ति नारायण पांडेय
अध्यात्म ज्योतिष परामर्श कैद्र रायपुर छ्तीसगढ़
मोवोइल्स नंबर :9425203501+7000121183+07714070168

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message