स्वप्न फल विचार, swapn fal vichar,
यदि आपको सपना याद नहीं रहता है या आप चाह कर भी याद नहीं रख पाते हैं, तो उसके लिये आपको सिर्फ एक काम करें। जैसे ही आपकी आंख खुले, बस मनमें दो बातें सोचिये, “मैं कहां हूं और मैं क्या कर रहा ?” फिर ईश्वर से अपने पर कृपा बनाये रखने की प्रार्थना अवश्य करें।फिर आप अपना स्वप्न भूल नहीं सकते।
भारतीय ग्रंथों, ज्योतिष शास्त्रों में स्वप्न देखे जाने के समय, उसकी तिथि व अवस्था के आधार पर स्वप्न परिणाम ( swapn parinam ) का बहुत सूक्ष्मता और सरलता से विश्लेषण किया गया है।
पूर्णिमा को देखे गए स्वप्न का फल ( swapn ka fal ) हमें अवश्य ही प्राप्त होता है।
शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया एवं कृष्ण पक्ष की अष्टमी, नवमी को देखा गए स्वप्न ( swapn ) का हमें विपरीत फल मिलता है।
शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा और कृष्ण पक्ष की द्वितीया के स्वप्न का हमें देरी से फल प्राप्त होता है।
शुक्ल पक्ष की चतुर्थी एवं पंचमी को देखे गए सपने ( sapne ) का हमें दो मास से दो वर्ष के भीतर फल प्राप्त हो जाता है।
सपनों का फल ( Sapno Ka fal ), सपनो का अर्थ, Sapno ka arth,
अपना निरादर देख्ना – मान सम्मान की प्राप्ति ।
अखरोट देखना – धन वृद्धि ।
अनाज देखना चिंता मिले ।
अनार खाना (मीठा) – धन मिले ।
अजनबी मिलना – अनिष्ट की सम्भावना ।
अध्यापक देखना – सफलता मिले ।
अँधेरा देखना – विपत्ति आये ।
अप्सरा देखना – धन,यश की प्राप्ति ।
अर्थी देखना – सफलता / धन लाभ ।
अदरक खाना – मान सम्मान की प्राप्ति ।
लमारी खुली देखना – धन की हानि ।
अंगूर खाना – स्वस्थ्य लाभ ।
अंग कटा हुआ देखना – स्वास्थ्य लाभ ।
अंग दान करना – पुरस्कार, सम्मान की प्राप्ति ।
अंगूठा चूसना – पैत्रक में विवाद ।
अंतिम संस्कार देखना – परिवार में मांगलिक कार्य होने की सम्भावना ।
अख़बार पढ़ना, देखना, खरीदना वाद विवाद की आशंका ।
अट्हास करना – दुःख के समाचार मिल सकते है ।
अध्यक्ष बनना – मान हानि की आशंका ।
अध्यन करना – असफलता मिलने की आशंका ।
अपहरण देखना – लम्बी उम्र ।
अभिमान करना – अपमानित होना ।
अगरबत्ती देखना – धार्मिक अनुष्ठान हो ।
अपठनीय अक्षर पढना – दुखद समाचार मिले ।
अंगीठी जलती देखना – अशुभ संकेत ।
अंगीठी बुझी देखना – शुभ संकेत ।
आग उठाना – कष्ट मिले ।
अंडे देखना – झगडा होवे ।
अजगर देखना – शुभ संकेत ।
अस्त्र देखना – सभी संकटों से रक्षा ।
अंगारों पर चलना – शारीरिक कष्ट मिलना |
अपने को आकाश में उड़ते देखना – सफलता प्राप्त हो ।
अपने पर हमला देखना – दीर्घ आयु ।
अपने आप को अकेला देखना – लम्बी यात्रा का योग ।
अपने दांत गिरते देखना – परिजनों को कष्ट मिले ।
अपने को बीमार देखना – कष्ट मिले |
अपने को ऊंचाई पर देखना – अपमानित हो सकते है ।
अपना कद छोटा देखना – परेशानी उठाना ।
अपना कद बड़ा देखना – संकटों के आगमन की संभावना ।
आ
आम खाना – सुंदर स्त्री मिले ।
आग देखना – परिवार में शान्ति होवे ।
आग लगाना – दुःख मिले ।
आंसू देखना – परिवार में मंगल कार्य हो ।
आवाज सुनना – शुभता का सूचक ।
आंधी देखना – सफ़र में कष्ट मिले ।
आंधी में गिरना – सफलता मिले ।
आइना देखना – इच्छित वास्तु की प्राप्ति ।
आइना में अपना चेहरा देखना – नौकरी/व्यापार में परेशानी ।
आसमान देखना – मान सम्मान प्राप्त हो ।
आसमान में स्वयं को देखना – शुभ योग ।
आसमान से स्वयं को गिरते देखना – रोज़गार में हानि ।
आग से कपड़े जलना – दुख मिले ।
आग में स्वय जलना – मान सम्मान मिले ।
आजाद होते देखना – चली आ रही परेशानियों से मुक्ति ।
आलू देखना – इच्छित भोजन की प्राप्ति ।
आंवला देखना – मनोकामना पूर्ण न होना ।
आंवला खाते देखना – मनोकामना पूर्ण हो ।
आत्महत्या करना या देखना – लम्बी आयु मिले ।
आँचल से आंसू पोछना – शुभ समय का आगमन ।
आँचल में मुँह छिपाना – मान सम्मान मिले ।
आवेदन करना या लिखना – लम्बी यात्रा हो सकती है ।
आइसक्रीम खाना – अच्छा समय का आगमन ।
इश्तहार पढना – अपयश / धोखा मिले ।
इत्र लगाना – मान सम्मान की प्राप्ति ।
इमारत देखना ऊँची – धन यश की प्राप्ति ।
इंजन चलता देखना – यात्रा का योग ।
इन्द्रधनुष देखना – संकटों की पूर्व सूचना ।
इनाम मिले – अपमानित हो सकते है ।
ईंट /पत्थर देखना – कष्ट मिलने की सम्भावना ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Comment form message