ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय ( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

शिव पुराण के उपाय, Shiv Puran Ke Upay

 

शिव पुराण के उपाय, Shiv Puran Ke Upay

735

शिव पुराण के उपाय, Shiv Puran Ke Upay,

  • हिन्दु धर्म ग्रंथो में शिव पुराण (Shiv Puran) का बहुत महत्व है, Shiv Puran Ke Upay, शिव पुराण के उपाय बहुत ही सिद्ध माने गए है । शिव पुराण में भगवान भोलेनाथ की भक्ति एवं मनुष्यो के कल्याण से सम्बंधित बहुत से रहस्यों को बताया गया है ।
  • शिव पुराण ( shiv puran ) में धन वैभव का एक ऐसा आसान और चमत्कारी उपाय बताया गया है जिसको करने से समस्त आर्थिक संकट दूर होते है, चाहे कुंडली में दरिद्रता का कैसा भी योग है वह समाप्त हो जाता है जातक लक्ष्मीवान बनता है उसके घर परिवार में सुख समृद्धि की कोई भी कमी नहीं होती है

सबसे ज्यादा पढ़ी गयी :- ऐसा होगा घर के पूजा घर का वास्तु तो पूरी होंगी सभी मनोकमनाएं, जानिए पूजा घर के वास्तु टिप्स,

  • भगवान शिव की कृपा, धन, वैभव, सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए एक बहुत प्राचीन उपाय बताया गया है, वह है शिवरात्रि की रात में मंदिर में शिवलिंग के पास दीपक जलाना।
  • रात के समय जब घोर अंधेरा रहता है, तब शिवलिंग के निकट दीपक का प्रकाश करने से महादेव अतिप्रसन्न होते हैं।
  • मान्यता है कि जो भी व्यक्ति रोज प्रतिदिन / शिवरात्रि / सावन के सोमवार में किसी भी सिद्ध शिव मंदिर जाकर वहां शिवलिंग के पास दीपक जलाता है, उसे सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और उसके जीवन में किसी भी चीज़ की कमी नहीं रहती है।

यह भी जानिए :- पेट में गैस की हो परेशानी तो तुरंत करें ये उपाय, गैस की समस्या से शर्तिया मिलेगा आराम 

  • इस उपाय को नियम से करने पर व्यक्ति की कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर हो जाते हैं। उसका बुरे से बुरा समय भी टल जाता है।
  • इस उपाय के संबंध में शास्त्रों में एक कथा बताई गई है।


  • ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय
    ( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message