ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय ( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

प्रेम में सफलता के उपाय, prem me safalta ke upay,

 प्रेम में सफलता के उपाय, prem me safalta ke upay,



प्रेम में सफलता के उपाय, prem me safalta ke upay,

दोस्तों यदि आप किसी व्यक्ति को दिल से प्यार करते है, उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते है, तो यहाँ पर दिए गए सिद्ध प्रेम में सफलता, prem me safalta के अचूक उपायों से जरुर लाभ प्राप्त करें।

प्रेम बहुत ही सुखद अहसास है | वर्तमान युग में लोग प्रेम में पड़ते अवश्य है लेकिन एक दूसरे से बहुत ज्यादा उम्मीदों के कारण, अहंकार के कारण, या कई बार ऐसी परिस्तिथियाँ हो जाती है कि उन्हें अलग होना पड़ता अर्थात उन्हें अपने प्रेम में सफलता नहीं मिल पाती है| यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते है आपको लगता है कि आप उसे प्रसन्न रख पाएंगे, तो अपने प्रेम में सफलता के लिए कुछ उपायों को भी अवश्य ही करें , आपको अवश्य ही प्रेम की प्राप्ति होगी |

दोस्तों यहाँ पर बताये गए प्रयोगों द्वारा आप निश्चित ही किसी भी वर या कन्या को अपने पक्ष में कर सकते हैं, उसके दिल में अपनी जगह बना सकते है परन्तु इनका प्रयोग तभी करना चाहिए जब आपका प्रेम सच्चा हो आपकी उसके प्रति भावना निश्चल हो, आप उसके योग्य हो और आपको लगता हो की आप उसे प्रसन्न रख पाएंगे …..ध्यान रहे इससे किसी का भी अहित करने की भावना से प्रयोग करना सर्वथा गलत होगा !

जानिए प्रेम में सफलता के उपाय prem me saflta ke upay, प्रेम विवाह के उपाय, pyar vivah ke upay



* जब भी किसी को प्रेम करें तो याद रखें कि संयम और प्रतीक्षा सबसे उत्तम उपाय है

* ईश्वर से सच्चे मन से अपने प्रेम के लिए प्रार्थना करनी चाहिए ।

* भगवान विष्णु और लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो के सम्मुख शुक्ल पक्ष में गुरुवार से “ऊँ लक्ष्मी नारायणाय नमः।” मन्त्र की 3 माला प्रतिदिन स्फटिक की माला से जप करें और 3 महीनों तक हर गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ायें।

* कृष्ण मंदिर में बांसुरी और पान अर्पण से प्रेम की प्राप्ति होती है ।

* यदि आप किसी को अपना बनाना चाहते हैं तो माँ दुर्गा की की पूजा करे माता को लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं व प्रेम में सफलता की मनोकामना मांगें।

* शहद से रुद्राभिषेक करने से मनचाहा प्रेम मिलता है ।

* सोलह सोमवार के ब्रत से योग्य, सुन्दर, सुशील और प्रेम करने वाला जीवन साथी मिलता है ।

ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय
( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message