ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय ( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

Prabhavit karne ke upay, प्रभावित करने के उपाय,

 

Prabhavit karne ke upay, प्रभावित करने के उपाय,

712
prabhavit-karne-ke-upay

Prabhavit karne ke upay, प्रभावित करने के उपाय,

प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि लोग उससे प्रभावित हो, वह जिस भी स्थान पर जाए वहाँ पर उसका प्रभाव पड़े, लोग उससे प्रभावित Prabhavit हो इसके लिए वह बहुत जतन करता है, अपने अंदर गुण पैदा करता है, मेहनत करता है।

तंत्र शास्त में ऐसे कई उपाय बताये गए है जिनको करने से सामने वाला आपसे प्रभावित होता है, आपकी बातो पर ध्यान देने लगता है ।
जानिए, प्रभावित करने के उपाय, Prabhavit karne ke upay, प्रभावित कैसे करें, Prabhavit kaise karen,

Prabhavit karne ke upay, प्रभावित करने के उपाय,

* यदि आपको कोई शत्रु अनावश्यक परेशान कर रहा हो तो एक भोजपत्र का टुकड़ा लेकर उस पर लाल चंदन से उस शत्रु का नाम लिखकर उसे शहद की डिब्बी में डुबोकर रख दें। आपका शत्रु आपके अहित नहीं कर पाएगा ।

अवश्य पढ़ें :- पथरी को हो समस्या, ऑपरेशन कराने की सोच रहे है तो, थोड़ा रुके, इस उपाय से पथरी की समस्या होगी जड़ से दूर,

* इसी तरह यदि आपको किसी के मन में अपने लिए जगह बनानी है तो आप सच्चे मन से भगवान श्री कृष्ण का नाम लेते हुए उस जातक का नाम एक भोजपत्र के टुकडे पर लाल चंदन से लिखकर उसे शहद की डिब्बी में डुबोकर उस शीशी को बंद कर दें ।
और नित्य जब भी आपके पास समय हो आप उस जातक को याद करते हुए उस शीशी को अपने दाहिने हाथ से सहलाएँ ।
इससे वह जातक चाहे स्त्री हो या पुरुष आपके प्रति प्रेम भाव रखने लगेगा ।

मान्यता है कि बैजयंति माला धारण करने से शत्रु भी मित्रवत हो जाते हैं। भगवान श्री कृष्ण ने यह माला पहनी हुई थी और उन्हें यह अतिप्रिय थी व उनमें सारे जगत को मोहित करने की अद्भुत क्षमता भी थी।

अवश्य पढ़ें :- गुस्सा बहुत आता है, बिलकुल भी नियंत्रण नहीं रहता है तो गुस्सा दूर करने के लिए अवश्य करें ये उपाय

* कई बार किसी स्त्री का पति किसी दूसरी और के प्रेम में फंस जाता है तो अपने घर को बचाने के लिए स्त्रियां यह प्रयोग करें । गुरुवार की रात 12 बजे पति के सर से थोड़े से बाल काटकर जला दें व बाद में उस राख को पैर से मसल दें इससे अवश्य ही पति जल्दी ही सुधर जाएगा।

शनिवार की रात्रि में 7 लौंग लेकर उस पर 21 बार जिसको अपने प्रभाव में करना हो उसका नाम लेकर फूंक मारें और अगले दिन रविवार को इनको आग में जला दें।
यह प्रयोग लगातार 7 बार करने से अभीष्ट व्यक्ति आपकी बात माने लगता है । यह प्रयोग किसी बुरी भावना से अथवा किसी का अहित करने के लिए कदापि नहीं करना चाहिए ।

* एक केले में गोरोचन मिलाकर उसका गाड़ा लेप बनाएं। इस लेप को रात के समय अपने सिर पर लगाएं। इस उपाय को करने से व्यक्ति में आकर्षण शक्ति आ जाती है, लोग उससे प्रभावित होते है।\

* नारियल, धतूरे के बीज, और कपूर को पीस कर इसमें शहद मिलाएं। इसका नियमित रूप से तिलक करने से आकर्षण शक्ति बढ़ती है आप जिसे प्रभावित करना चाहते है उसके सामने यह तिलक लगाकर जाएँ ।

नागकेसर को पीसकर उसका पाउडर बनाकर उसे शुद्ध घी में मिलाकर अपने माथे पर लगायें, इसको लगाकर आप जिसके भी सामने जायेंगे वह आपकी तरफ आकर्षित हो जायेगा।

नोट :—इन प्रयोगो को उत्तर की ओर मुख करके मंत्र जप करने से सिद्धि प्राप्त होती है। इन प्रयोगो को सोमवार से आरंभ करने से सफलता मिलती है ।

यह प्रयोग दिवस के पहले प्रहर में, बसंत ऋतु में जो सूर्योदय से चार घंटे तक को माना जाता है में करना उत्तम रहता है। आकर्षण का प्रयोग नवमी, दशमी, एकादशी या अमावस्या को करना अत्यंत श्रेष्ठ रहता है ।

अवश्य पढ़ें :-  चाहते है बेदाग, गोरी त्वचा तो तुरंत करें ये उपाय, आप खुद भी आश्चर्य चकित हो जायेंगे
<< पिछले पेज पर जाएँ

Tag :- प्रभावित करने के उपाय, Prabhavit karne ke upay, प्रभावित कैसे करें, Prabhavit kaise karne, आकर्षित कैसे करें, akarshit kaise karne, आकर्षण कैसे करे, aakarshan kaise karen,

दोस्तों यह साईट बिलकुल निशुल्क है। यह साइट या इस साईट से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, आचार्य, ज्योतिषी किसी भी उपाय के लिए धन की मांग नहीं करते है , यदि आप किसी भी विज्ञापन, मैसेज आदि के कारण अपने किसी कार्य के लिए किसी को भी कोई भुगतान करते है तो इसमें इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी ।

यदि आपको इस साईट से कुछ भी लाभ प्राप्त हुआ हो , आपको इस साईट के कंटेंट पसंद आते हो तो मदद स्वरुप आप इस साईट को प्रति दिन ना केवल खुद ज्यादा से ज्यादा विजिट करे वरन अपने सम्पर्कियों को भी इस साईट के बारे में अवश्य बताएं …..धन्यवाद ।।

आचार्य मुक्ति नारायण जी के अनुसार प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की आराधना, पंचामृत / दूध / जल से अभिषेक करने से संकट दूर होते है, समस्त सुख प्राप्त होते है ।
अपनी किसी भी जिज्ञासा ,
समस्या के समाधान ,श्रेष्ठ लाभ के यहाँ पर रजिस्टैशन करें ,हमसे जुड़ें हमारा ज्योतिष परामर्श निश्चय ही आपके
जीवन में सुखद परिवर्तन लेकर आयेगा ॥
आचार्य मुक्ति नारायण पांडेय
अध्यात्म ज्योतिष परामर्श कैद्र रायपुर छ्तीसगढ़
मोवोइल्स नंबर :9425203501+7000121183+8120845553+07714070168


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message