ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय ( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

दुर्गा वीसा यंत्र, Durga Visha Yantra,

 दुर्गा वीसा यंत्र, Durga Visha Yantra,


दुर्गा वीसा यंत्र, Durga Visha Yantra,

हे माँ शेरोवाली आप अपने भक्तो की सभी दिशाओं से रक्षा करते हुए उन्हें निरोगिता और दीर्घ आयु प्रदान करें ।

दुर्गा वैदिक मन्त्र– ॐ दुर्गति हरिणी दुर्गा जय जय
काल विनाशिनी काली जय जय
उमा राम ब्रहाणी जय जय
राधा सीता रुक्मिणी जय जय ।।

दुर्गा बीज मन्त्र– ॐ दुं दुर्गायै नम :

दुर्गा गायत्री मन्त्र– ॐ दुर्गा देव्यै च विद्महे शिव पत्न्यै ।

च धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात् ।।

ॐ दुर्गा देव्यै च विद्महे शिव पत्न्यै ।

च धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात् ।।

  • इस ब्रह्माण्ड की शक्ति का केंद्रीय रूप मां दुर्गा का ही हैं। इनका अवतरण ब्रह्मा, विष्णु, महेश एवं अन्य देवताओं के तेज से हुआ है ।यह माँ दुर्गा सृष्टि का निर्विकार निर्विकल्प सत्य है ।
    माँ दुर्गा के भक्तों को सभी कुछ सहज है उनके लिए कुछ भी दुर्लभ नहीं रह जाता है ।
    माँ की महिमा अपरम्पार है , माँ सदैव अपने सच्चे भक्तों की सभी मनोकामनाओं को निश्चित रूप से पूर्ण करती है ।
  • दुर्गा बीस यंत्र की महिमा अपरम्पार है । दुर्गा बीस यंत्र के बारे में एक कहावत भी कही गयी है जिसके पास हो बीसा उसका क्या करे जगदीशा, अर्थात इस यंत्र के माध्यम से भक्तो की दुनिया की हर मुश्किल आसान होती है।

पढ़ें, जीवन में चाहिए श्रेष्ठ सफलता तो राशिनुसार अपना यह लकी चार्म जरूर रखे अपने साथ 

  • दुर्गा बीसा यंत्र को प्रतिदिन पूर्ण श्रद्धा से नमस्कार करके माँ से अपने सौभाग्य की प्रार्थना करने से भक्तों पर माँ की सदैव विशेष अनुकम्पा बनी रहती है ।
  • धन का आभाव, गृह कलह, मुकदमे के संकट, विवाह में रुकावट, संतान का अभाव, रोजगार में अस्थिरता, दरिद्रता, आदि दूर होकर पूर्ण अनुकूल फल मिलता है।
  • उन्हें जीवन में हर क्षेत्र में सफलता, ज्ञान, अनंत वैभव, यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है ।
  • माँ के भक्तों को किसी भी प्रकार के रोग एवं व्याधियों का सामना नहीं करना पड़ता है उनके परिवार में हमेशा मंगलमयी, प्रेम और उल्लास का वातावरण बना रहता है दुर्गा माँ के भक्त इस संसार के समस्त सुख और वैभवों को भोग करते हुए लम्बी आयु प्राप्त करते है और अंत में स्वर्ग को प्राप्त होते है ।

राशिनुसार इन वृक्षों की करें सेवा, भाग्य लगेगा चमकने,  

माँ दूर्गा के 9 चमत्कारी नाम

श्री जगत जननी माँ दुर्गा के नौ नामो से कष्टों से मुक्ति

जो भक्त जन माता दुर्गा की आराधना में मन्त्रों का सही उच्चारण नहीं कर पाते है वह यदि प्रतिदिन माँ दुर्गा के केवल नौ नामों का कम से कम ग्यारह बार भी उच्चारण कर लें तो माता भगवती उनकी हर तरफ से रक्षा करती है ।

1. जया

2. विजया

3. भद्रा

4. भद्रकाली

5. सुमुखी

6. दुर्मुखी

7. व्याघ्रमुखी

8. सिंहमुखी

9. दुर्गा


दोस्तों अपने जीवन में शत प्रतिशत सफलता, स्थाई सुख संपत्ति की प्राप्ति के लिए इस साईट पर दिए गए महालक्ष्मी यंत्र के आशीर्वाद और धन प्राप्ति के आसान किन्तु दुर्लभ उपायों से निश्चित ही लाभ उठायें।

ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय
( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message