ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय ( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं | Shivling Pe Kya Chaday

 शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं | Shivling Pe Kya Chaday

शिवपुराण के समस्त मनोकामनाएँ पूर्ण करने के उपाय

जानिए सावन में शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से क्या फल मिलता है

  • भगवान शिव शंकर बहुत ही भोले हैं, वह अपने भक्तो की सच्ची श्रद्धा, उनके द्वारा चढ़ाये गए मात्र एक लोटे जल से ही बड़ी आसानी से प्रसन्न हो जाते है । शिव पुराण में भगवान भोलेनाथ के सम्बन्धित बहुत सी महत्वपूर्ण बाते लिखी है ।
  • शिवपुराण में कुछ ऐसे ही हर समस्या के समाधान के लिए छोटे छोटे, सरल और अचूक उपायों के बारे में भी लिखा है। मान्यता है कि सावन में इन उपायों को विधिपूर्वक करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूरी हो सकती है।
  •  सावन में नित्य शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है।
  •  सावन में नित्य शिवलिंग पर दही अर्पित करने से हमें जीवन में हर्ष और उल्लास की प्राप्ति होती है ।
  •  सावन में नित्य शिवलिंग पर शहद चडाने से रूप और सौंदर्य प्राप्त होता है , वाणी में मिठास रहती है, समाज में लोकप्रियता बढ़ती है ।
  • सावन में नित्य शिवलिंग पर घी चढ़ाने से हमें तेज की प्राप्ति होती है।
  •  सावन में नित्य शिवलिंग पर शकर चढ़ाने से सुख – समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
  •  सावन में नित्य शिवलिंग पर ईत्र चढ़ाने से धर्म की प्राप्ति होती हैं।
  •  सावन में नित्य शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाने से धन धान्य की वृद्धि होती है, जीवन में सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है ।
  • सावन में नित्य शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से समाज में यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
  •  सावन में नित्य शिवलिंग पर केशर अर्पित करने से दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है , विवाह में आने वाली समस्त अड़चने दूर होती है,
  • मनचाहा जीवन साथी प्राप्त होता है विवाह के योग शीघ्र बनते है ।
  • सावन में नित्य शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से हमारे समस्त पाप समस्त बुराइयां दूर होती हैं।
  • सावन में नित्य शिवलिंग पर आँवला अथवा आँवले का ऱस चढ़ाने से दीर्घ आयु प्राप्त होती है ।
  •  सावन में नित्य शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से समस्त पारिवारिक सुखो की प्राप्ति होती है , परिवार के सदस्यों के मध्य में प्रेम बना रहता है ।
  • ज्योतिषाचार्य मुक्ति नारायण पाण्डेय
    ( हस्त रेखा, कुंडली, ज्योतिष विशेषज्ञ )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comment form message